Shubman Gill ने किया 4 का वार, फैंस का दिल हुआ बेकरार, देखें गिल का स्पेशल पोस्ट

 
Shubman Gill ने किया 4 का वार, फैंस का दिल हुआ बेकरार, देखें गिल का स्पेशल पोस्ट

Shubman Gill: न्यूजीलैंड के सारे गेंदबाज मिलकर भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) को आखिरी टी20 मैच में आउट तक नहीं कर पाए. जिसका फायदा भारत की टीम को मिला और इंडिया ने शुबमन गिल की नाबदा 126 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 168 रनों से मैच जीतते हुए 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया.

गिल ने 4 शब्दों में लूटा फैंस का दिल

शुबमन गिल ने अपनी इस धमाकेदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए अपनी शतकीय पारी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सिर्फ चार शब्द लिखे हैं. इन चार शब्दों ने ही उनके फैंस का दिल जीत लिया है. गिल ने लिखा "This one was special" . इन चार शब्दों के साथ गिल ने अपनी खुशी जाहिर की है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ShubmanGill/status/1620857474684157953?s=20&t=gkVaQpstNreU2D1q-2lhtA

अहमदाबाद में गिल ने मचाया तहलका

इस मैच में शुभमन गिल ने 54 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया. इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 192.2 का रहा. उन्होंने 18वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए. इस मैच में गिल ने 63 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 126 रन की पारी खेली. गिल की ये पारी टी20 की पहली बड़ी पारी है. अब गिल के नाम टी20 में सिर्फ एक शतक है.

Shubman Gill Video

https://twitter.com/BCCI/status/1620798598228348932?s=20&t=mLkl4bhYpjRZCYUnYuvhlg

इससे पहले शुबमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक और शतकों की झड़ी लगाकर टी20 में आए थे. जहां उनका प्रदर्शन निराशा जनक रहा. जिसके बाद फैंस और क्रिकेट जगत के दिग्गज कहने लगे थे कि गिल टी20 के प्लेयर नहीं हैं. ऐसे में गिल की 126 रनों की शानदार पारी ने सभी आलोचकों का मुहं बद कर दिया है.

गिल का पिछला प्रदर्शन

इस मैच से पहले गिल टी20 में पूरी तरह फ्लोप रहे थे. उन्होंने पांच मैचों में 7, 5, 46, 7, 11 रनों की पारियां खेली थीं. इस सीरीज ने गिल ने न्यूजीलैड के खिलाफ पहले दो मैचों में सिर्फ 18 रन बनाए थे. गिल ने पहले मैच में 7 और दूसरे मैच में 11 रन बनाए हैं. ऐसे में पृथ्वी को टीम में गिल की जगह शामिल किए जाने की मांग हो रही थी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story