Shubman Gill ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का युवराज सिंह को दिया श्रेय, कही ये अहम बात, देखें वीडियो

 
Shubman Gill ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का युवराज सिंह को दिया श्रेय, कही ये अहम बात, देखें वीडियो

भारतीय टीम के युवा सलामी युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने जिम्बाब्वे Zimbabwe) के खिलाफ सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेल गए तीसरे वनडे मैच में धमाकेदार खेल दिखाते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ डाला है. इस दौरान उन्होंने शानदार पारी खेलते इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया है. इस मैच में उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से 24 साल पुराना सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

गिल ने अपने इस शानदार शतक का श्रेय भारत के पूर्व हरफनमौला ऑलराउंडर युवराज सिंह को दिया है. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में गिल कहते हुए दिख रहे हैं कि जिंबाब्वे आने से पहले मैं युवराज सिंह से मिला था और उन्होंने मुझे कहा कि तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो. वहां जाओ और अगर क्रीज पर जम जाओ तो पूरे ओवर खेलने का प्रयास करो. उन्होंने कहा मैंने उन्हें कहा कि शतक नहीं आ रहा और उन्होंने कहा कि चिंता मत करो. यह बनेगा. उनके इतना कहने ने ही मुझ में विश्वास भर दिया. इस वीडियो में गिल से ईशान किशन सवाल पूछते दिख रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

Shubman Gill

https://twitter.com/BCCI/status/1562039450699440128?s=20&t=9cfwKcbA5S_L3kRj4eq-nQ

इस मैच में भारत के लिए शुबमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. गिल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 97 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 130 रनों की शतकी पारी खेली. इस पारी के दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 134.02 का रहा. उन्हें इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. इससे पहले भी गिल वेस्टइंडीज में अपने बल्ले से रन उगल चुके थे.

गिल ने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुबमन गिल जिम्बाब्वे में वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड पहले तेंदुलकर के नाम दर्ज था. साचिन ने 1998 में बुलावायो में नाबाद 127 रन बनाए थे.

Shubman Gill ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का युवराज सिंह को दिया श्रेय, कही ये अहम बात, देखें वीडियो

आपको बता दें कि शुबमन गिल ने भारत के लिए 2019 में न्यूजीलैंड में एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. गिल ने अब तक खेले 8 मैचों में 3 अर्धशतकों और 1 शतक के साथ 369 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: Dhoni ने कूटा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि बन गया ये बड़ा रिकॉर्ड, आप भी देखें वीडियो

Tags

Share this story