Shubman Gill: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND VS NZ) को तीसरे टी20 मैच में 168 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसके साथ ही टीम इंडिया ने साल 2023 की अपनी दूसरी टी20 सीरीज भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने नाम कर ली है. इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने मैच के शतकवीर शुबमन गिल (Shubman Gill) का इंटरव्यू लिया. जहां हार्दिक और गिल के बीच काफी ज्यादा अच्छी बातचीत हुई. हार्दिक और गिल की इस बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
हार्दिक ने पूछा गिल से सवाल
हार्दिक ने गिल से पूछा, आपको खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है. आपको क्या चीज प्रेरित करती है. ऐसी बल्लेबाजी करने के लिए. पिता को इसका श्रेय देंगे क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत की आपको यहां तक पहुंचने के लिए लेकिन फिर भी उनके अलावा और ऐसी कौन सी चीज है जिसने आपको यहां तक पहुंचने में काफी मदद की है.
गिल ने हार्दिक को दिया मजेदार जबाव
गिल हार्दिक का जबाव देते हुए कहते हैं कि मेरी जो गेम है उसमें ये अहम होता है कि मैनेजमेंट और कप्तान भी भरोसा करे. इससे पहले भी मैंने टी20 खेले लेकिन उनमें मैं कुछ खास नहीं कर पाया, इसलिए इस बार भी मैंने अपने दिल की सुनी और वहीं किया जो मुझे करना चाहिए था. आपने जब मुझे मैच से पहले कहा कि, जैसे मैं खेलता हूं वैसे ही करूं जा कर. उससे मुझे मदद हुई.
हार्दिक ने भी जाहिर की अपनी खुशी
जिसके बाद शुबमन गिल ने हार्दिक से उनके चार विकेट लेने के बारे में पूछा, जिस पर हार्दिक ने कहा मेरे लिए ये था कि इस विकेट पर में जितनी ज्यादा हो सके उतनी ज्यादा विकेट हासिल कर सकूं, इसलिए मैंने तेज गति से गेंदबाजी की. मैंने 145 की गति से गेंद फेंकी. जिससे मैं काफी ज्यादा खुश हूं.
Shubman Gill video
मैच का पूरा हाल
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने न्यूजीलैंड से सीरीज 2-1 से जीत ली है. इसके साथ ही हार्दिक ने लगातार चौथी टी20 सीरीज अपनी कप्तानी में जीत ली है.
इस मैच में भारत के लिए बल्ले से शुबमन गिल ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली. तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने 44 और हार्दिक पांड्या ने 30 रनों की ताबड़तोड पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में भी हार्दिक ने कमाल दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अर्शदीप सिहं, उमरान मलिक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो