Shubman Gill ने जड़ा पहला IPL शतक, साथ ही बनाए ये अद्भुत रिकॉर्ड्स, देखें वीडियो

 
Shubman Gill ने जड़ा पहला IPL शतक, साथ ही बनाए ये अद्भुत रिकॉर्ड्स, देखें वीडियो

Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया है. गिल ने इस दौरान गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की और चौकों की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बौछार कर दी. इस मैच में गिल के शतक की बदौलत गुजरात ने 180 के पार का स्कोर खड़ा किया. ये गिल के आईपीएल करियर का अपना पहला शतक बना लिया है. दरअसल आईपीएल (IPL 2023) का 62वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच खेला जा रहा है. जहां गुजरात की टीम ने 189 रनों का लक्ष्य हैदराबाद को दिया और जबाव में हैदराबाद ने खबर लिखे जाने तक 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं. इस मैच में गिल ने शतक तो बनाया ही इसके साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं तो आइए जानते हैं इनके बारे में.

https://twitter.com/IPL/status/1658134825885114368?s=20

गिल ने ठोका पहला IPL शतक

शुबमन गिल गुजरात के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. उन्होंने एक ओवर में 4 चौके लगातार लगाते हुए 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. गिल इसके बाद भी नहीं रूके और 56 गेंदों में अपना पहला शतक भी ठोक डाला. इस मैच में गिल ने 174.14 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के के साथ 101 रन की पारी खेली. गिल की पारी का अंत भुवनेश्वनर कुमार ने किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JioCinema/status/1658142977540378625?s=20

गिल ने खेली सबसे बड़ी पारी

गिल गुजरात की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 96 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इसी सीजन यानी 2023 में भी 94 रन की नाबाद पारी खेली थी. गिल के अलावा गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 94 रन बनाए हैं. अब उन्होंने आईपीएल करियर का अपना पहला शतक बना लिया है.

https://twitter.com/JioCinema/status/1658125153287434240?s=20

गिल ने पूरे किए 1 हजार रन

शुबमन गिल कई सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्होंने साल 2018 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने गुजरात की ओर से खेलते हुए अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. गिल ने साल 2022 में गुजरात के लिए 483 रन बनाए थे और साल 2023 में 500 से अधिक रन गिल बना चुके हैं. गिल अब तक 87 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके 19 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है.

https://twitter.com/JioCinema/status/1658138696061947904?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story