{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shubman Gill ने बनाई स्टार्क की रेल, बल्ला उठाकर ठोक दिया टावर से ऊंचा छक्का, देखें वीडियो

 

Shubman Gill: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी से गदर मचा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. ये वीडियो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच का है. जहां गिल ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछले 2 मैचों में तहलका मचाने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर पिटाई कर डाली.

गिल ने स्टार्क को जमकर धोया

स्टार्क भारत की पारी का तीसरा ओवर डालने के लिए आए. जहां चौथी गेंद गिल को डाली. गेंद ने पिच पर टप्पा खाया और गिल ने बल्ला उठाकर गेंद को जमीन से उठाकर डीप मिडविकेट की ओर खतरनाक छक्का ठोक डाला. इस गेंद को छक्के पर पहुंचाकर गिल ने स्टार्क को खूब सबक सिखाया.

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1638529687021563904?s=20

गिल ने भारत की पारी के पांचवे ओवर में स्टार्क की जमकर कुटाई कर दी. इस ओवर की तीसरी गेंद स्टार्क ने लेंथ गेंद डाली. जिस पर गिल ने लेग साइट की ओर शॉर्टआम जेप लगाते हुए चौका बटोर लिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर गिल ने स्टार्क ने कवर ड्राइव लागाते हुए चौका बटोर लिया. ऐसे कर गिल ने दो गेंदों में स्टार्क पर 8 रन बना डाले. इस मैच में गिल ने 49 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के के साथ 37 रन बनाए है. उन्हें एडम जम्पा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

https://twitter.com/BCCI/status/1638527732832407554?s=20

मैच का पूरा हाल

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श आए. दोनों पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. टीम के लिए ट्रैविस हेड ने 33, कप्तान स्टीव स्मिथ को 0 और मिचेल मार्श को 47 रन का योगदान दिया. इन तीनों को हार्दिक ने आउट किया. इसके बाद वॉर्नर को 23 और लाबुस्चगने को 28 रन पर आउट कुलदीप ने कर दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 269 रन पर ढेर हो गई. ताजा खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 2 विकेट गंवा कर 90 रन 15 ओवर में बना लिए हैं.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल ( विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड
मिचेल मार्श
स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
मारनस लाबुस्चगने
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
डेविड वॉर्न
एस्टन एगर
मार्कस स्टोइनिस
सीन एबॉट
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह