{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shubman Gill: उत्तराखंड ट्रिप के बीच Virat Kohli हुए गिल के मुरीद, स्पेशल पोस्ट कर बता दिया भारत का फ्यूचर

 

Shubman Gill: भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश में घूर रहे हैं. लेकिन उनका पूरा ध्यान टीम इंडिया पर ही है. जिसका नमूना तब देखने को मिला जब भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया. विराट कोहली ने गिल के लिए

विराट कोहली ने किया गिल के लिए पोस्ट

विराट ने गिल के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है. जिसे देख फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में विराट कोहली शुबमग गिल के साथ क्रीप पर साथ में खेलते हुए नजर आए थे. अब टी20 में कोहली भले ही सामने से गिल की आतिशी पारी नहीं देख पाए लेकिन उन्होंने गिल को भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर बता दिया है.

गिल है भारत का सितारा

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सितारा, द फ्यूचर इज हियर..’ इस पोस्ट को फैंस ने हाथों-हाथ लिया और जमकर लाइक और कमेंट करने लगे. विराट कोहली का इस तरह गिल को भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर बताना एक बड़ी बात है. आपको बता दें कि इस मैच में गिल ने 63 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 126 रन की पारी खेली.

Shubman Gill & Virat Kohli

https://twitter.com/RVCJ_FB/status/1620988002343481344?s=20&t=Wtj7a6GzlBTwM0OX0IK3dQ

कहां हैं विराट कोहली

आपको बता दें कि बीते दिन विराट कोहली अपने परिवार संग ऋषिकेश में मौजूद हैं. जहां बुधवार को उन्होंने स्वामी दयानंद गिरि आश्रम पहुंचकर दर्शन किए और मदिंर जनसंपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल के साथ मिलकर गंगा घाट पर संतों और पंडितों के साथ गंगा आरती की और भक्तों के लिए लंगर भी लगाया था.

twitter

जिसके बाद विराट और अनुंष्का बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश के जंगलों में सूकूंन से घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इन दनों की ट्रैकिंग के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जहां पूरा परिवार पहाड़ों की चढ़ाई करते हुए नजर आ रहा था.

image cradit - instagram

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे