Shubman Gill vs Virat Kohli: भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के शानदार खेल के बारे में सब जानते ही हैं. उनके रिकॉर्ड्स भी उनकी सफलता की गवाई देते हैं. विराट कोहली को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की प्रबल दावेदार माना जाता है. लेकिन इस समय भारतीय क्रिकेट में एक ऐसे युवा खिलाड़ी ने दस्तक दे दी है. जिसकी तुलना आज कल विराट कोहली से की जा रही है. इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में अपने धमाकेदार खेल के दम पर विश्व क्रिकेट में अपने नाम की धाक जमा ली है. जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल की. जिनकी तुलना खेल और तकनीक के मामले में विराट कोहली से की जा रही है. तो आइए जानते हैं उनसे जुड़े फेक्ट्स.
विराट या गिल कौन है 2023 में आगे
साल 2023 की शुरूआत में जहां विराट कोहली ने दो शतक जड़ तहलका मचाया. तो वहीं शुबमन गिल के दोहरे शतक से भी पूरी दुनिया हिल कई. इसके अलावा गिल ने अपने बल्ले से धमाका किया तो नहीं विराट गिल से पीछे ही नजर आए. गिल और विराट का साल 2023 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड प्रदर्शन के आंकड़े देखें तो गिल ही नंबर 1 नजर आते हैं,
श्रीलंका के खिलाफ विराट
- विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी 2023 का शतक लगाते हुए 113 रन बनाए थे.
- विराट ने दूसरे वनडे में 12 जनवरी को 4 रन बनाए.
- 15 जनवरी को तीसरे वनडे में विराट कोहली ने 166 रनों की शतकीय पारी खेली.
श्रीलंका के खिलाफ गिल
- शुबमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी 2023 को 70 रन बनाए थे.
- गिल ने दूसरे वनडे में 21 जनवरी को 4 रन बनाए.
- 15 जनवरी को तीसरे वनडे में शुबमन गिल ने 116 रनों की शतकीय पारी खेली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट
- विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी 2023 4 रन बनाए थे.
- विराट ने दूसरे वनडे में 21 जनवरी को 11 रन बनाए.
- 24 जनवरी को तीसरे वनडे में विराट कोहली ने 26 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल
- शुबमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी 2023 में अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाते हुए 208 रन बनाए थे.
- गिल ने दूसरे वनडे में 21 जनवरी को 40 रन बनाए.
- 24 जनवरी को तीसरे वनडे में शुबमन गिल ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली.

रणजी में गिल या कोहली कौन है बेस्ट
शुबमन गिल और विराट कोहली के बीच तुलाना साल 2019 से ही चली आ रही है. शुबमन गिल की मौजूदगी में टीम इंडिया ने साल 2018 में अंडर 19 विश्वकप जीती था. जिसके बाद से ही वो धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों में से घरेलू क्रिकेट में किसने शानदार प्रदर्शन किया है. उस पर एक नजर डालते हैं.
- रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली ने पहले 2 सीज़न में दिल्ली के लिए 11 मैचों में 630 रन बनाए हैं.
- शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में पहले 2 सीज़न में पंजाब के लिए 7 मैचों में 973 रन बनाए थे.
- विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर 169 रन है. कोहली के नाम रणजी में कोई दोहरा शतक नहीं है.
- शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ 268 रन बनाकर दोहरा शतक लगाया हैं.
Shubman Gill vs Virat Kohli

IPL में कौन बेस्ट
शुबमन गिल विराट कोहली पर आईपीएल में भी भारती नजर आते हैं. गिल और विराट दोनों ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में एंटी मारी थी. इस दोनों के स्ट्राइक रेट पर नजर डालें तो गिल विराट से कहीं ज्यादा आगे हैं.
विराट कोहली का सफर
- विराट कोहली अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं.
- विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
- विराट ने पहले आईपीएल में 13 मैचों में 105 के स्ट्राइक रेट के साथ 165 रन ही बनाए.
- इस सीरीन विराट का सर्वाधिक स्कोर 38 रन था.
शुबमन गिल का सफर
- शुबमन गिल भी साल 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतकर आईपीएल में आए.
- तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीदा था.
- गिन ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में 203 रन बनाए. इस दौरान उनका 146 का स्ट्राइक रेट था.
- शुबमन गिल का इस सीजन सर्वाधिक स्कोर 57 रन नाबाद था.

गिल अंडर 19 विश्व कप में भी रहे अब्वल
विराट कोहली और शुभमन गिल के तुलना दोनों के अंडर -19 विश्व कप के प्रदर्शन ने भी की जाती रही है. विराट कोहली ने साल 2008 अंडर -19 विश्व कप में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 47 की औसत से 235 रन बनाए थे. वहीं साल 2018 में शुभमन गिल नेअंडर -19 विश्व कप में 124.50 की बेहतर औसत से 372 रन बनाए. गिल इस वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए थे.
- विराट कोहली ने विश्व कप में सिर्फ 1 शतक लगाया था.
- शुभमन गिल ने विश्व कप में 1 शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे