सिक्सर किंग Suryakumar Yadav के पास है इतिहास रचने का मौका, रोहित को पीछे छोड़ बना सकते हैं ये विश्व रिकॉर्ड

 
सिक्सर किंग Suryakumar Yadav के पास है इतिहास रचने का मौका, रोहित को पीछे छोड़ बना सकते हैं ये विश्व रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav: भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों न्यूजीलैंड में खेली जा रही वनडे सीरीज का हिस्सा है. जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 30 सितंबर 2022 को खलते हुए नजर आएंगे. इस मैच में टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. वो अब वनडे क्रिकेट में भी रिकॉर्ड तोड़ने की झड़ी लगा सकते हैं.

सूर्या के पास है रोहित को पछाड़े का मौक

सूर्यकुमार यादव जब न्यजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीसरे वनडे मैच खेलने उतरेंगे तो उनके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. इस रिकॉर्ड को तोड़ते ही सूर्यकुमार यादव एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

इस वक्त ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने साल 2019 में एक साल में 78 छक्के लगाए थे और अपना ही 74 छक्कों की रिकॉर्ड तोड़ दिया था. जो उन्हो्ंने 2018 में बनाया था.

इस साल सूर्यकुमार यादव के अब तक 74 छक्के लगा चुके हैं. ऐसे में अगर सूर्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 5 और छक्के जड़ देते हैं तो वे इतिहास के पन्नों में अपना नाम एक बार फिर से दर्ज कर लेंगे और इसी के साथ वो रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़े देंगे.

सिक्सर किंग Suryakumar Yadav के पास है इतिहास रचने का मौका, रोहित को पीछे छोड़ बना सकते हैं ये विश्व रिकॉर्ड
BCCI

शिखर धवन की अगुआई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कल यानी बुधवार, 30 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलने वाली है. ये मैच न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट  (DD Sports) पर भी इस मैच का प्रसारण किया जाएगा.

भारत और न्यूजीलैंड के वनडे दल

भारत

शिखर धवन (कप्तान)
शुभमन गिल
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
दीपक हुड्डा
वाशिंगटन सुंदर
शाहबाज अहमद
ऋषभ पंत
संजू सैमसन
शार्दुल ठाकुर
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
उमरान मलिक
कुलदीप सेन

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान)
माइकल ब्रेसवेल
डेरिल मिशेल
जेम्स नीशम
मिशेल सेंटनर
फिन एलन
डेवोन कॉनवे
टॉम लैथम
ग्लेन फिलिप्स
लॉकी फर्ग्यूसन
मैट हेनरी
एडम मिल्ने
टिम साउथी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story