{"vars":{"id": "109282:4689"}}

SKY को भारी पड़ा एक हेल्लो, सोशल मीडिया पर फैंस ने लिया खूब मजा, आप भी जानें पूरी बात

 

SuryaKumar Yadav: न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारत के स्टार मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल टीम इंडिया 18 नवंबर से तीन टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन पहुंच गए थे. जहां से उन्होंने एक ट्विट किया था.

महिला क्रिकेटर ने दिया मजेदार जबाव

न्यूजीलैंड पहुंचते ही सूर्यकुमार यादव एक ट्वीट किया, 'हैलो वेलिंगटन'. जिसके बाद सूर्या के इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया की एक महिला क्रिकेटर ने जो जवाब दिया वह अब खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद सूर्या को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं. सूर्यकुमार के ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर ने लिखा, 'हैलो यादव

https://twitter.com/amandajadew/status/1591693865991688192?s=20&t=PiLV_VwZ3moUc-vfonDHYg

मजाक या सच क्या है ये

यह महिला क्रिकेटर कोई और नहीं अमांडा वेलिंगटन (Amanda Wellington) हैं. वही वेलिंगटन न्यूजीलैंड के एक शहर का भी नाम है. ऐसे में अमांडा ने जिस तरह से सूर्या के ट्वीट पर कमेंट किया उसे खूब पसंद किया जा रहा है. वेलिंगटन को लगता है कि सूर्या ने ट्वीट उनके लिए किया था अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं ये बस एक मजाक है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए सूर्या

इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस बोलने लगे कि इनका अलग ही चल रहे है. कई फैंस ने तो ये तक बोला दिया कि फिलर्ट कर रहे हैं ये दोनों एक दूसरे से.

https://twitter.com/Unapolo84225325/status/1591735518836191232?s=20&t=cYwbIirl8Dz7OBazPO0Msg

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 18 नवंबर को वेलिंग्टन

दूसरा टी20 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई

तीसरी टी20 नेपियर में 22 नवंबर

ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड

दूसरा वनडे 27 नवंबर को हेमिल्टन

तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च

ये तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होंगे.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 दल

शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का वनडे दल

शिखर धवन (कप्तान)
ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर)
शुभमन गिल
दीपक हुड्डा
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
वाशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर
शहबाज़ अहमद
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
उमरान मलिक

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो