Sky Interview Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को अपने करियर का 73वां और वनडे क्रिकेट का 45वां शतक जड़ दिया है. ये कारनामा कोहली ने भारत और श्रीलंका (IND vs SL) बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में किया. ये विराट कोहली का साल 2023 का पहला शतक भी है.
कोहली ने मचाया धमाल
इस मैच में विराट कोहली ने 80 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इस पारी में विराट कोहली ने 113 रन बनाए. विराट ने 13 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. इस मैच में कोहली ने सिंगल के साथ अपना शतक पूरा किया. इस मैच को भारत ने 67 रनों से जीत लिया. जिसके बाद टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली का इंटरव्यू किया.
सूर्या-कोहली की मजेदार इंटरव्यू
सूर्या ने कहा- एशिया कप में आपने मेरा इंटरव्यू लिया था और नए साल पर मुझे आपका इंटरव्यू लेना का सौभाग्य मिला, उसका शुक्रिया जो मुझे ऐसे मौके दे रहा है. इसके बाद उन्होंने विराट से पूछा कि कैसा लग रहा है आपने साल का अंत शतक के साथ किया और फिर इस वर्ष की शुरुआत भी शतकीय पारी से की. जिसके जबाव में विराट कोहली ने कहा कि पिछले दो सालों में मैंने जो देखा वो मैंने अपने करियर में पहली बार अनुभव किया. हम इतने सालों से खेल रहे हैं, लेकिन तुम्हे पिछले 2 सालों में जो इंटेंशन दिखाया है वो अच्छा है. तुम जब मैदान पर जाते हो तो फैंस की एक अलग ही उम्मीद होती है, वो मानते हैं कि सूर्या करके देगा.
विराट ने आगे कहा इस मैच में शतक जड़ने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिलेगा. खासकर इस साल वर्ल्ड कप है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी है जिसे जितना बेहद जरूरी है और इसके लिए मुझे निरंतर परफॉर्म करना होगा.
मैच का हाल
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बना पाई और 67 रन से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो