SKY ने छक्का ठोक फिफ्टी पूरी करने का खोला राज, भुवी को बात दी ये बड़ी बात.. देखें वीडियो

 
SKY ने छक्का ठोक फिफ्टी पूरी करने का खोला राज, भुवी को बात दी ये बड़ी बात.. देखें वीडियो

Suryakumar Yadav: भारत के स्टार और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक और धमाकेदार अर्धशतक जड़ विश्व को अपने बल्ले की गूंज सुना दी है. सूर्या ने नीदरलैंड के खिलाफ तेजी से रन बनाकर टीम को बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया. सूर्या इस मैच में तब बल्लेबाजी करने आए जब भारत ने बहुत धीमी शुरूआत की थी. फिर उन्होनें पहली ही गेंद से अपने इरादे जता दिए. उन्होंने 5वें गेयर में बैटिंग करते हुए इनिंग्स को ऐसी गति दी कि उन्होंने 25 गेंदों में अपना 50 पूरा कर लिया.

सूर्या ने 25 में जड़ा 50

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने मात्र 25 गेंदो पर ही 50 रन बना दिए. सूर्या ने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रन की विस्फोटक पारी खेली. इसके साथ ही सूर्या को अपने आतिशी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

https://twitter.com/BCCI/status/1585584724944162816?s=20&t=VP0U6EDIMLICe8qEjcDQ1Q

भुवी ने पूछे सूर्या से मजेदार सवाल

सूर्यकुमार यादव की इस पारी के बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kuma) ने उनका इंटरव्यू लिया. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपलोड किया है. भुवी ने सूर्या से पूछा आप जब क्रीज पर गए तब रनरेट धीमा था. ऐसे में आपने क्या सोचा.. जिसका जबाव देते हुए सूर्या ने कहा कि जब मैं अंदर गया तो मैंने हिट करने के बारे में सोचा. और फिर मैंने पार्टनशिप लगाने की सोची. और लास्ट तक विस्फोटक बल्लेबाजी करते रहूंगा.

WhatsApp Group Join Now

भुवी ने सूर्या से आगे पूछा आपने जो 50 रन पूरे किए वो छक्का मारकर पूरे किए. वो प्लान था या गेंद अच्छी थी. सूर्या ने जबाव देते हुए कहा कि मैंने इतना सोचा नहीं बस गेंद को हिट किया. 50 का इतना ध्यान नहीं था लेकिन पता था की 6 लगते ही अर्धशतक पूरा हो जाएगा.

https://twitter.com/BCCI/status/1585845681562214402?s=20&t=VP0U6EDIMLICe8qEjcDQ1Q

मैच का पूरा हाल

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए हैं. नीदरलैंड की टीम को 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना पाई जिसके चलते भारत ने इस मैच को 56 रनों से जीत लिया. इस मैच में भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story