{"vars":{"id": "109282:4689"}}

पहले टी20 में जोर से चमकेगा SKY, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को पीटकर हासिल करेगा बादशाहत

 

IND VS SA 1st T20: आज होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका (IND VS SA) मैच में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास कई अहम रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav) इस मैच में 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते है. जिसमें से एक में वो पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवाल को पटखनी देंगे तो वहीं वो दूसरे रिकॉर्ड में अपने ही हमवतन खिलाड़ी शिखर धवन को पीछे छोड़े देंगे. तो आईए फटाफट से जानते हैं सूर्यकुमार यादव आज किन दो बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं.

सूर्या छक्कों के बन सकते हैं सरताज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले मैच में सूर्यकुमार यादव एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव अगर इस मैच में 1 छक्का लगा देते हैं. तो वो किसी भी कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

  • इस साल सूर्यकुमार यादव ने 20 इंटरनेशनल पारियों में धामकेदार बल्लेबाजी करते हुए 42 छक्के जमाए हैं.
  • इससे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान साल 2021 में 42 छक्के लगा चुके हैं.
  • न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भी साल 2021 में 41 छक्के जड़ चुके हैं.
https://twitter.com/Shebas_10dulkar/status/1574073981413761024?s=20&t=qsyPgQ955EIWAvPCQMCKPg

धवन के इस रिकॉर्ड को करेंग ध्वस्त

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव अपने ही हम वतन शिखर धवन का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

  • भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे शिखर धवन हैं. शिखर धवन ने साल 2018 में सबसे ज्यादा 689 T20I रन बनाए थे.

  • सूर्यकुमार यादव इस कैलेंडर ईयर में अब तक 682 रन बना चके हैं. सूर्यकुमार यादव अगर इस मैच में 7 रन और बना देते हैं तो धवन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

  • इसके साथ ही 8 रन बनाने पर वो भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

सूर्या ने इस साल बिखेरा है अपना जलवा

सूर्या के लिए साल 2022 बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल की 20 पारियों में 37.88 की बल्लेबाजी औसत और 182.84 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 682 रन बना डाले हैं. इस साल सूर्या के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं. वह इस साल T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं.

पिछले मैच में की गेंदबाजों की कुटाई

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 5 छक्के और 5 चौके जड़े. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 191.67 रहा.

https://twitter.com/OneCricketApp/status/1572243795110137856?s=20&t=Y3w0v1zjl7uSg_c80bH8yg

आईसीसी की ओर से जारी हुई ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर विश्व के नंबर 2 टी20 बल्लेबाज बने हिए हैं. सूर्यकुमार यादव के 801 रैटिंग प्वाइंट्स हैं जबिक बाबर आजम के 799 रैंटिंग प्वाइंट्स हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1575036995499307009?s=20&t=d2MOYCb-cOTWJtIXZwK10Q

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो