{"vars":{"id": "109282:4689"}}

SL vs ENG: गजब फ्लिक शॉट है भाई... बल्लेबाज ने हवाई फायर कर ठोका गगनचुंबी छक्का, बाउंड्री ढेर हुआ फील्डर, देखें वीडियो

 

SL vs ENG: श्रीलंका और इंग्लैंड (SL vs ENG) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. जिसके बाद श्रीलंका ने खबर लिखे जाने तक 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं.

ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में हो रहा है.इस मैच में श्रीलंका की कमान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) के हाथों में होगी तो इंग्लैंड को जोस बटलर (Jos Buttler) संभालते हुए नजर आएंगे. श्रीलंका तो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है लेकिन इंग्लैंड ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर सकती है.

श्रीलंका की पारी - 80/2

श्रीलंका की पारी की शुरुआत पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने की थी. जिसके बाद श्रीलंका की बेहतरीन शुरुआत करते हुए 3 ओवर में 32 जड़ डाले. श्रीलंका को पहला झटका चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर लगा. जब श्रीलंका ने अपने स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस का विकेट गवां दिया. कुसल 18 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद श्रीलंका ने पॉवर प्ले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना डाले. श्रीलंका के लिए पथुम निसानका ने बेहतरीन बल्लेबाजी की उन्होंने चौथे औवर की पांचवी गेंद पर फ्लिक करते हुए शानदार छक्का लगाया. जिसे बाउंड्री लाइन पर फील्डर ने रोकने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं रहा. और गेंद सीधा 6 रन के लिए बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी.

श्रीलंका को दूसरा झटका 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा. जब धनंजया डी सिल्वा 9 रन बनाकर आउट हो गए. खबर लिखे जाने तक पथुम निसानका ने 2 चौक और 4 छक्कों की मदद से 27 गेंद में 45 रन बना लिए हैं. श्रीलंका के लिए पथुम और चरित असलंका 4 रन बनाकर क्रीप पर मौजूद है.

https://twitter.com/ICC/status/1588796968733741056?s=20&t=5o2Li4lkVhLL87uTrOuxfA

श्रीलंका और इंग्लैंड टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका

पथुम निसंका
कुसल मेंडिस (विकेट कीपर)
धनंजय डी सिल्वा
चरिथ असलंका
भानुका राजपक्षे
दसुन शनाका (कप्तान)
वणिंदो हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश तीक्षणा
कसुन रजिथा
लाहिरू कुमारा

इंग्लैंड

जोस बटलर (विकेट कीपर और कप्तान)
अलेक्स हेल्स
मोईन अली
लियाम लिविंगस्टोन
हैरी ब्रूक
बेन स्टोक्स
सैम करन
डेविड मलान
क्रिस वोक्स
आदिल राशिद
मार्क वुड

पिच और वेदर रिपोर्ट (Pitch & Weather Reports)

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादातर मैच में जीत हासिल की है. इसलिए टॉस जीतकर इस पिच पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय रहेगा. इस पिच का औसत स्कोर 160 है. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

कब और कहां देखें लाइव

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 का 24वां मुकाबला गुरुवार को सिडनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 मिनट से शुरू होगा. भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स और डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार के एप और वेबसाइट पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो