SL vs NED: नीदरलैंड को 16 रनों से हराकर श्रीलंका ने बनाई सुपर 12 में जगह, मैक्स ओडॉड का पचासा बेकार

 
SL vs NED: नीदरलैंड को 16 रनों से हराकर श्रीलंका ने बनाई सुपर 12 में जगह, मैक्स ओडॉड का पचासा बेकार

SL vs NED: आज टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) के क्वालीफायर राउंड का 9वें मैच में एशियाई चैंपियन श्रीलंका-नीदरलैंड (Sri Lanka vs Netherland)  के बीच खेला गाय है. ऑस्ट्रेलिया के जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं. जबाव में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी और मैच 16 रनों से हार गई. इसी के साथ ही श्रीलंका का टीम ने ग्रुप A से सुपर 12 में प्रवेश कर लिया है.

नीदरलैंड की पारी - 149/9

नीदरलैंड के लिए पारी शुरूआत मैक्स ओडॉड और विक्रमजीत सिंह ने की. टीम को पहला झटका विक्रमजीत सिंह के रूप में लगा. विक्रमजीत सिंह ने 7 रन बनाए. इसके बाद एक के बाद एक नीदरलैंड की टीम अपने विकेट गंवाती गई. नीदरलैंड के लिए बास डी लीड ने 14 और टॉम कूपर ने 16 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 21 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडॉड ने बनाए और वो अंत तक नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 53 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौकों की बदौलत नाबाद 71 रनों की पारी खेली.

श्रीलंका की पारी - 162/6

श्रीलंका के लिए पारी की शुरूआत पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने की. इस पिच से नीदरलैंड के गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. जिसके चलते दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर सधी हुई शुरूआत की. इन दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले यानी 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 6 की औसत से 36 रन बना लिए हैं.

श्रीलंका को पहला झटका पथुम निसानका के रूप में लगा. वो 21 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर आए धनंजय डी सिल्वा बिना खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. श्रीलंका को तीसरा झटका चरिथ असलंका के रूप में लगा. चारिथ 30 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

श्रीलंका का चौथा विकेट 17.2 ओवर में गिरा जब टीम के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे 13 गेंदों में 2 चौकों के साथ 19 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान दासुन शनाका 8 ने रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाए. उन्होंने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. मेंडिस ने 44 गेंदों पर 79 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. वो आंतिम ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चलते कैच थमा बैठे. श्रीलंका ने नीदरलैंड को 163 रनों का लक्ष्य मिला है.

श्रीलंका और नीदरलैंड का स्क्वाड

श्रीलंका

  • पथुम निसानका
  • कुसल मेंडिस (डब्ल्यू)
  • धनंजय डी सिल्वा
  • भानुका राजपक्षे
  • चरिथ असलंका
  • दासुन शनाका (सी)
  • वनिन्दु हसरंगा
  • चमिका करुणारत्ने
  • दुष्मंथा चमीरा
  • प्रमोद मदुशन
  • महेश थेक्षाना
https://twitter.com/ICC/status/1582951553903853570?s=20&t=U-liQ4Ily9AnlWgFYBzDOg

नीदरलैंड

मैक्स ओडॉड
विक्रमजीत सिंह
बास डी लीड
टॉम कूपर
कॉलिन एकरमैन
स्कॉट एडवर्ड्स (w/c)
रूलोफ वैन डेर मेर्वे
टिम प्रिंगल
लोगान वैन बीक
फ्रेड क्लासेन
पॉल वैन मीकेरेन

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story