SL vs UAE: कार्तिक ने उड़ाया गर्दा! तीन डंडे तोड़ ली T20 World Cup 2022 की पहली हैट्रिक, श्रीलंका ने बनाए 152 रन

 
SL vs UAE: कार्तिक ने उड़ाया गर्दा! तीन डंडे तोड़ ली T20 World Cup 2022 की पहली हैट्रिक, श्रीलंका ने बनाए 152 रन

SL vs UAE: टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) में आज एशियाई चैंपियन श्रीलंका-यूएई (SL vs UAE) के साथ दो-दो हाथ कर रही है. जहां यूएई के लेग स्पिरन कार्तिक मयप्पन (karthik meiyappan) ने सबसे बड़ा अजूबा करते हुए 3 गेंदों में 3 विकेट झटक कर अपनी और टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक पूरी कर ली है. इसके साथ ही वो यूएई के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं. जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है. मयप्पन ने श्रीलंकाई पारी के 15 ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की. इस ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर मयप्पन ने तीन बल्लेबाजों का शिकार किया.

मयप्पन ने श्रीलंका का तीसरा विकेट भानुका राजपक्षे (5), चौथा विकेट चरिथ असलंका (0) और पांचवा विकेट कप्तान दासुन शनाका (0) को आउट कर लिया. शनाका को क्लीन बोल्ड कर मयप्पन ने अपनी हैट्रिक पूरी की. इन तीन झटकों से श्रीलंका की टीम मैच में पीछे खीसक गई. श्रीलंका का टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले श्रीलंका के लिए इस मैच में पारी की शुरूआत पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने की है. इन दोनों ने पहले ही ओवर से शानदार और सधी हुई बल्लेबाजी की है. इन दोनों बल्लेबाजों ने 4 ओवर की समाप्ती पर 37 रन बना दिए थे. जहां पथुम निसानका ने 12 गेंदों में 2 चौकों के साथ 18 और कुसल मेंडिस ने 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18 रन बना दिए हैं.

इसके बाद श्रीलंका को पहला झटका 4.4 ओवर में लगा. जहां कुसल मेंडिस 18 रन के स्कोर पर स्पिनर आर्यन लकड़ा का शिकार बने. आर्यन लकड़ा ने कुसल को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद क्रीज पर आए धनंजय डी सिल्वा ने आते ही पहली गेंद पर करारा चौका जड़ दिया. 5 ओवर खत्म होने पर श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं. श्रीलंका का दूसरा विकेट धनंजय डी सिल्वा के रूप में गिरा वो 33 रन बनाकर रन आउट हुए.

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका ने बनाए. उन्होंने अर्धशतकी पारी खेली. पथुम निसानका ने 60 गेंदों में 74 रन बनाए. इस पारी में पथुम ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. पथुम निसानका के अलावा चमिका करुणारत्ने ने 10 गेंदों में 8 रन बनाए.

SL vs UAE: कार्तिक ने उड़ाया गर्दा! तीन डंडे तोड़ ली T20 World Cup 2022 की पहली हैट्रिक, श्रीलंका ने बनाए 152 रन

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका

  • पथुम निसानका
  • कुसल मेंडिस (डब्ल्यू)
  • धनंजय डी सिल्वा
  • भानुका राजपक्षे
  • चरिथ असलंका
  • दासुन शनाका (सी)
  • वनिन्दु हसरंगा
  • चमिका करुणारत्ने
  • दुष्मंथा चमीरा
  • प्रमोद मदुशन
  • महेश थेक्षाना

यूएई

  • चिराग सूरी
  • मुहम्मद वसीम
  • काशिफ दाउद
  • वृति अरविंद (डब्ल्यू)
  • आर्यन लकड़ा
  • बासिल हमीद
  • चुंदंगापॉयल रिजवान (सी)
  • अयान अफजल खान
  • कार्तिक मयप्पन
  • जुनैद सिद्दीकी
  • जहूर खान

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story