Smriti Mandhana की विस्फोट पारी के बाद कप्तान Harmanpreet Kaur ने गढ़ा नया कीर्तिमान

 
Smriti Mandhana की विस्फोट पारी के बाद कप्तान Harmanpreet Kaur ने गढ़ा नया कीर्तिमान

Smriti Mandhana & Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर की कप्तान में इंडिया ने आयरलैंड को मात देते हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में भारत जीत की कहानी स्मृति मंधाना ने रखी. उन्होंने साउथ अफ्रीका के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मैच में बल्ले से धमाका मचा डाला. इस मैच में मंधाना ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. मंधाना अपने पहले टी20 शतक से महज 13 रन से चूंक गईं. इसके अलावा इस मैच में भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने भी जलवा बिखेरा. हरमनप्रीत कौर भारत के लिए 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपना नाम दर्ज कर लिया.

मंधाना ने की छक्के-चौके की बरसात

इस मैच में स्मृति मंधाना ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. मंधाना ने शुरूआत से ही आक्रमक रूप दिखाया. उन्होंने शुरूआत में चौके-छक्कों की बारिश कर दी. मंधाना 87 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्होंने अपनी पारी में 56 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्का लगाया. मंधाना ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

WhatsApp Group Join Now

हरमन ने रच दिया इतिहास

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने देश के लिए शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने टीम इंडिया में साल 2009 में डेब्यू किया था. जिसके बाद 2009 से लेकर 2023 तक हरमनप्रीत कौर भारत के लिए 150 टी20 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं. हरमनप्रीत कौर वुमंस T20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं.

इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 13 रन बनाए. इसके साथ हरमनप्रीत के नाम 150 T20i मैचों में 3006 रन हो गए हैं. हरमन महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी क्रिकेटर भी बन गईं हैं. इसके अलावा हरमन पहली ऐसी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने T-20i में शतक जड़ा है.

Smriti Mandhana & Harmanpreet Kaur

https://twitter.com/ICC/status/1627670365122985988?s=20

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज

  • न्यूजीलैंड - सूजी बेट्स 143 मैचों में 3820 रन
  • ऑस्ट्रेलिया - मेग लैनिंग 130 मैचों में 3346 रन
  • वेस्ट इंडीज - स्टेफिन टेलर 113 मैच में 3166 रन

मैच का पूरा हाल

 इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनीं. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. 156 रन के स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 8.2 ओवर में 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना पाई. जिसके बाद मैच में बारिश ने दस्तक दी और टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से जीत दे दी गई.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story