Smriti Mandhana ने छक्का कूट भारत को बनाया चैंपियन, ठोका विस्फोटक पचासा, देखें वीडियो

 
Smriti Mandhana ने छक्का कूट भारत को बनाया चैंपियन, ठोका विस्फोटक पचासा, देखें वीडियो

Smriti Mandhana: भारत ने श्रीलंका (IND VS SL) को महिला एशिया कप 2022  (Women’s Asia Cup 2022) के फाइनल मैच में 8 विकेट से धूल चटाते हुए एशिया कप की बादशाहत एक बार फिर कायम रखी है. इस मैच में जहां पहले भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला तो उसके बाद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का विस्फोट देखने को मिला. मंधाना ने धमाकेदार अंदाज में छ्क्का लगाकर भारत को एशिया कप 2022 का विजेता बनाया.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1581218541469986816?s=20&t=RxgINpZCNQHBxZd_oO5wag

भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए बाएं हाथ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दाएं हाथ की बल्लेबाज शेफाली वर्मा आई. मंधाना ने शेफाली के साथ मिलकर भारत को धमाकेदार शुरूआत दिलाई. शेफली और मंधान ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 32 रनों की धमाकेदार साझेदारी की.

WhatsApp Group Join Now

भारत को पहला झटका 3.4 ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में लगा. शेफली 8 गेंदों में 5 रन बनाकर स्टांप आउट हुईं. इसके बाद भी मंधाना नहीं रूकी और उन्होंने अपनी आतिशी पारी जारी रखी.

मंधाना ने ठोके धमाकेदार छक्के

भारत के लिए मंधाना ने शुरूआत से ही आक्रमक खेल जारी रखा. मंधाना ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. मंधाना ने तीसरे ओवर में पहले कवर्स की ओर एक शानदार चौका जड़ा उसके बाद अगली ही गेंद पर लॉग ऑफ और कवर्स की ओर एक शानदार गगनचुंबी छक्का लगाया. मंधाना ने 55 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 51 रनों की पारी खेली.

https://twitter.com/x_x_stranger/status/1581220234849300481?s=20&t=0bQyxYChcZ91T6aWLk1z0A

मैच का पूरा हाल

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 65 रन बनाए. जिसमें से आखिरी 10 रन आखिरी ओवर में आए. भारत को एशिया कप जीतने के लिए 66 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए भारत ने 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

Tags

Share this story