Smriti Mandhana: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में भारत की टीम ने जगह बना ली है. जिसके बाद ग्रुप बी से 2 फाइनलिस्ट मिल गईं हैं. जिसमें नंबर 1 पर इंग्लैंड की टीम और नंबर 2 पर इंडिया की टीम मौजूद हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें स्मृति मंधाना बल्ले से गदर मचाती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में मंधाना की तुलना भारत के महान और पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और कप्तान सौरभ गांगुली से की जी रही है. इस वीडियो में मंधाना और गांगुली दोनों खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
मंधाना ने लगाए आतिशी छक्के-चौके
दरअसल भारतीय टीम ने बीते सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला था. जिसमें भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में स्मृति मंधाना ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. मंधाना ने शुरूआत से ही आक्रमक रूप दिखाया. उन्होंने शुरूआत में चौके-छक्कों की बारिश कर दी. मंधाना 87 रन बनाकर आउट हो गईं.
गांगुली और मंधाना का दिखा जलवा
जिसके बाद अब एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें उपर सौरभ गांगुली और नीचे स्मृति मंधाना नजर आ रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी तूफानी शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में गांगुली और मंधाना लगभग एक ही अंदाज में शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही आक्रमक अंदाज में गगनचुंबी छक्के और चौके लगाते हुए आ रहे हैं.
Smriti Mandhana Video
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मंधाना नहीं खेलीं थी. वो पाकिस्तान के खिलाफ उंगली की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे. मंधाना ने चोट के बाद वापसी करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया है. उन्होंने अपनी पारी में 56 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्का लगाया. मंधाना ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनीं. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. 156 रन के स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 8.2 ओवर में 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना पाई. जिसके बाद मैच में बारिश ने दस्तक दी और टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से जीत दे दी गई.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े