FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) खेला जा रहा है. जहां पर हर दिन धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं. फैंस जिन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो को देखने वाला हर इंसान हैरान रह गया है.
आप भी सोच रहे होंगे ऐसा क्या है आखिर इस वीडियो में तो आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं. ये वीडियो मैच से पहले तैयार होने वाली फुटबॉल बॉल का है. जहां कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो आपको एक दम दंग कर देगा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
ये बॉल की खासियत
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इस्तेमाल होने वाली फुटबॉल काफी ज्यादा हाईटेक है. इस बॉल में सेंसर लगा हुआ है. जिसको आप एक ट्रैकिंग डिवाइस समझ सकते हैं. ये सेंसर चार्ज करना पड़ता है. जिसे मैच से पहले चार्ज किया जाता है.
जिसके बाद ये 6 घंटे की लाइफटाइम के साथ चलता है. ये बॉल के अंदर लगा होता है और फील्ड पर इसके एंटीन लगे होते हैं. जिसकी मदद से ये काम करता है. इस बॉल को एडिडास ने बनाया है. इस बॉल का नाम अल- रिहला (al-rihla)दिया गया है. इस बॉल को बनाने में 3 वर्ष का समय लगा है.
VAR में मददगार है गेंद
गेंद में 14 ग्राम सेंसर लगाया गया है. सेंसर की मदद से डाटा भेजा जाता है. ये डाटा को फिर रियल टाइम में इस्तेमाल किया जाता है जिससे VAR का काम आसान हो जाता है. VAR गेम वीआर गेंद की हर मूवमेंट का पता होता है. VAR की मदद से रेफरी को पता होता है कि फुटबॉल को किस गति से किक मारी गई और बॉल मैदान के किस कोने में है. VAR मैच में एक तरह का थर्ड अंपायर है.
ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो