पानी पी रहा था साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी तभी चहल ने पीछे से मारी लात, फिर हुआ मैदान पर घमासान, देखें VIDEO

 
पानी पी रहा था साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी तभी चहल ने पीछे से मारी लात, फिर हुआ मैदान पर घमासान, देखें VIDEO

Yuzvendra Chahal: रविवार को गुवाहाटी में इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे मैच में एक जबरदस्त नजार देखने को मिला. जहां टीम इंडिया के लेग स्पिरन युजवेंद्र चहल एक्शन में नजर आए. चहल इस मैच में भले ही नहीं खेले लेकिन जब वो साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान मैदान ड्रिक्स ब्रेक पर मैदान पर आए तब उन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चलह ने शम्शी को मारी मैदान पर ताल

इस वीडियो में आप युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मैदान पर देख सकते है. जहां पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडम मारकरम और क्विटन डीकॉक ड्रिक्स बैक के दौरान पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें पानी पिलाने साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्शी आए थे.

WhatsApp Group Join Now

शम्शी ने चहल को लगाया गले

जहां भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच वहां पर युजवेंद्र चहल भी आते हैं और वो तबरेज शम्शी को बड़े प्यार से लात मार देते हैं. जिसके बाद शम्शी उन्हें गले लगा लेते हैं. आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी अच्छे दोस्त है. आईपीएल के दौरान इन दोनों स्पिन गेंदबाजों ने साथ में खूब समय बीताया है.

https://twitter.com/rishav_jajoo/status/1576602131292778496?s=20&t=48DGfFq-CervaNXC33IF6A

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन T20I मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसके दूसरे मैच में भारत ने 16 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. सीरीज का अगल मैच 4 अक्टूबर को खेला जाने वाला है.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया. भारत ने रोहित शर्मा के 43, केएल राहुल के 57, विराट कोहली के नाबाद 49, सूर्यकुमार यादव के 61 और दिनेश कार्तिक के 7 गेंदों में नाबाद 17 रन की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना पाई और इंडिया ने मैच 16 रनों से अपने नाम कर लिया.

https://twitter.com/BCCI/status/1576639612981682176?s=20&t=48DGfFq-CervaNXC33IF6A

साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 106 रन बनाए. जबकि क्विटन डी कॉक ने नाबाद 69 रनों की नाबाद पारी खेली. ये दोनों बल्लेबाज मिलकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story