South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मंगलवार को खेले गए तीसरा और आखिरी वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दे दी है. इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. ये खबर साउथ अफ्रीका के फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. अब साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप खेलने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
8 टीमों की लिस्ट से हुई बाहर
आपको बता दें कि अगले साल 2023 में भारत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप होना है. जिसमें आईसीसी के नियमों के अनुसार वनडे रैकिंग की टॉप 8 टीमें सीधे प्रेवश करेंगी. जिसके हिसाब से साउथ अफ्रीका की टीम बाहर हो गई है. क्योंकि साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम टॉप 10 टीमों में शामिल नहीं हैं.
किस नंबर पर मौजूद हैं साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम 8वें नंबर पर मौजूद नहीं हैं. इस वक्त साउथ अफ्रीका की टीम 16वें नंबर पर मौजूद है. साउथ अफ्रीका को अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी थी. उसके लिए टीम ने मना कर दिया है. अब साउथ अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर्स खेलते हुए नजर आएगी.
ये दो टीमें हैं टॉप 8 में शामिल
आपको बता दें कि आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिग में टॉप 8 टीमों में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीम तक शामिल है. जबकि साउथ अफ्रीका यहां अपनी जगह नहीं बना पाई है.
भारत साउथ अफ्रीका मैच
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर 27.1 ओवर में 99 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने 15.6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लए शुभगमन गुल ने 49 रनों की पारी खेली. जबिकि कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO