Cricket News: भातर के साथ-साथ कई अन्य देशों के क्रिकेटर्स पहले जैसे दिखते थे. आज वो वैसे नहीं दिखते हैं. आज उन्हें दुनियां भर में उनकी दमदार पर्सनलिटी के लिए जाना जाता है. जिसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है. इसी कड़ी में इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल हैं.
विराट अपनी फिटनेस के लिए जानें जाते हैं. विराट अक्सर अपनी फिटनेस के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. विराट दुनिंया भर के सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक हैं. ये तो सभी जानते हैं. लेकिन आज हम आपको दुनियां भर के उन क्रिकेटर्स के बारे में भी बताने वाले हैं. जो पहले एक दम एवरेज नजर आते थे. जिसके बाद उन्होंने जिम में जकर पसीना बहाया और फिर वो एक दम फिट हो गए. तो आइए जानते हैं.
1 – क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबगाज क्रिस गेल अपने करियर के शुरूआती दिनों में बेहद साधारण नजर आते थे. जिसके बाद क्रिस गेल ने अपनी फिटनेस पर काम किया और उनकी बॉडी गेल ने ऐसी बॉडी बनाकर खड़े-खड़े छक्के-चौके लगाने में कामयाबी पाई. जिसने उसने करियर को काफी लंबा कर दिया.
2 – विराट कोहली
विराट कोहली ने भारत के लिए इंटरनेशन क्रिकेट में साल 2011 में कदम रखा था. तब विराट कोहली एकदम पतले दुबले थे. जिसके बाद से अब तक विराट कोहली की बॉडी में बहुत चेंज आया है. कोहली पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट के टाइम गोल-मटोल बच्चे की तरह दिखते थे. अब कोहली की बॉडी देख अच्छे-अच्छे मॉडल पानी मांग जाते हैं.
3 – एस श्रीसंत
भारतीय क्रिकटे टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत बहुत ही कमजोर थे. जब वो टीम इंडिया में आए. जब तक उन्होने क्रिकेट खेला वो पतले दुबले ही थे. लेकिन जब मैच फिक्सिंग के चलते उन्हें क्रिकेट से बैन कर दिया गया. तब उन्होंने अपनी बॉडी पर काम किया. जिसके बाद आज वो किसी एक्टर से कम नहीं लगते हैं.
4 – महेश तीक्षणा
महेश तीक्षणा अपने क्रिकेट करियर के शुरूआत दौर में 117 किलोग्राम के हुआ करते थे. जिसके बाद उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर काम किया है. और 2017-18 में अपना कायाकल्प कर डाली. अब महेश तीक्षण काफी फिट नजर आते हैं. वो श्रीलंका की टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो