SRH vs KKR: धरी रह गई चालाकी! गेंदबाज को स्वीप मारने चला था बल्लेबाज, पलक झपकते ही हो गया खेला, देखें वीडियो

 
SRH vs KKR: धरी रह गई चालाकी! गेंदबाज को स्वीप मारने चला था बल्लेबाज, पलक झपकते ही हो गया खेला, देखें वीडियो

SRH vs KKR: गुरूवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के (SRH vs KKR) के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला. आईपीएल (IPL 2023) का ये 47वां मैच काफी ज्यादा उतार चढ़ाव से भरा राह. इस मैच में एक समय हैदराबाद आसानी से हारती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन अंत तक आते-आते हैदराबाद आराम से इस मैच को जीतती हुई नजर आ रही थी. हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम ओवर में 6 गेंदों पर 9 रन जीत के लिए चाहिए थे. ऐसे में आखिरी गेंद पर मात्र 6 रन जीत के लिए लेने की नौबत आ गई और अंतिम गेंद पर हैदराबाद एक भी रन नहीं बना पाई और 5 रनों से मैच हार गई.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे फैंस जमकर पंसद कर रहे है और वीडियो पर खूब कमेंट और लाइक कर रहे हैं. ये वीडियो इस मैच का टर्निंग प्वाइंट भी माना जा सकता है. शुरूआत में हैदराबाद को 172 रनों के लक्ष्य का पीछा रकते हुए के बाद एक कई झटके लगे. ऐसे में क्रीज पर हैदराबाद के लिए इस साल शतक ठोकने वाले बल्लेबाज हैरी ब्रुक क्रीज पर आए लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 0 के स्कोर पर चलते बने यहीं से केकेआर की टीम मैच में हावी हो गई.

WhatsApp Group Join Now

रॉय के आगे ब्रुक हुए फेल

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 7वां ओवर डालने के लिए अनुकूल रॉय आए. उनके सामने क्रीज पर हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे थे. रॉय ने उन्हें स्टंप के आगे गेंद डाली जिस को उन्होंने ऑफ स्टंप की ओर आकर स्कूप करना चाहा लेकिन गेंद सीधा जाकर उनके पैड पर लगी. इसके बाद रिव्यू लिया गया और उन्हें आउट दे दिया गया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1654169639654391809?s=20

मैच का हाल

केकेआर ने इस मैच में पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 171 रन बनाए. जबकि हैदराबाद 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई और 5 रनों से मैच गंवा बैठी. ये केकेआर की 10 मैचों में 4 चौथी जीत है अब टीम के 8 प्वाइंट्स हो गए है. वहीं ये हैदराबाद की 9 मैचों में छठवीं हार है टीम 6 प्वाइंट्स के साथ नंबर 9 पर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story