SRH vs KKR: सिक्स हो तो ऐसा! Nitish Rana ने जोर से बल्ला घुमाकर गेंदबाज को कराई आसमान की सैर, देखें ये तूफानी वीडियो

 
SRH vs KKR: सिक्स हो तो ऐसा! Nitish Rana ने जोर से बल्ला घुमाकर गेंदबाज को कराई आसमान की सैर, देखें ये तूफानी वीडियो

SRH vs KKR: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) का 47वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच खेला जा रहा है. इस समय मैदान पर केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचा दिया है. केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) धमाकेदार खेल से तबाही मचा रहा है. उनके तूफानी चौके-छक्कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. नितीश ने अपनी इस पारी के दौरान कार्तिक त्यागी को 2 गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के ठोक दिए जिन्हें देखे मैदान पर मौजूद दर्शक भी खूशी से झूम उठे.

नितीश ने 2 गेंदों पर ठोके 2 छक्के

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कार्तिक त्यागी कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का 10वां ओवर लेकर आए. इस दौरान उनके सामने केकेआर के कप्तान नितीश राणा बल्लेबाजी कर रहे थे. कार्तिक ने ओवर की तीसरी गेंद नितीश को पैर पर डाली जिसे उन्होंने उठाकर मिडविकेट की ओर तूफानी छक्का जड़ दिया. नितीश यहीं नहीं रूके और उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर फिर एक छक्का ठोक दिया. कार्तिक ने ये गेंद नितीश को शॉर्ट डाली जिस पर उन्होंने शानदार फुल शॉट खेलते हुए एक बार फिर मिडविकेट की ओर तूफनी छक्का जड़ दिया. नितीश ने 31 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 42 रन की पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1654138448230461441?s=20

इस मैच में खबर लिखे जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं. केकेआर के लिए जेसन रॉय 20, रहमानुल्लाह गुरबाज 0, वेंकटेश अय्यर 7, नितीश राणा 42 और आंद्रे रसेल 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

SRH vs KKR की प्लेइंग 11

कोलकाता

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
जेसन रॉय
वेंकटेश अय्यर
नितीश राणा (कप्तान)
आंद्रे रसेल
रिंकू सिंह
सुनील नरेन
शार्दुल ठाकुर
वैभव अरोड़ा
हर्षित राणा
वरुण चक्रवर्ती

हैदराबाद

मयंक अग्रवाल
अभिषेक शर्मा
एडेन मार्करम (कप्तान)
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
हैरी ब्रूक
अब्दुल समद
मार्को जानसन
मयंक मारकंडे
भुवनेश्वर कुमार
कार्तिक त्यागी
टी नटराजन

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story