SRH vs MI IPL 2023: पूरी मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ेगा सनराइजर्स हैदराबाद का ये एक जबरदस्त खिलाड़ी

 
SRH vs MI IPL 2023: पूरी मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ेगा सनराइजर्स हैदराबाद का ये एक जबरदस्त खिलाड़ी

SRH vs MI IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 25वां मैच मंगलवार यानी 18 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम को खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स (SRH vs MI) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. टूर्नामेंट में अब तक मुंबई और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं. जिसमें से दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं और 2-2 मैचों में उन्हें हार मिली है. इन दोनों टीमों के 4-4 प्वाइंट्स हैं. इसके साथ मुंबई इंडियंस नंबर 8 पर और सनराइजर्स हैदराबाद नंबर 9 पर बनी हुई है. अब इस मैच को जीतकर दोनों टीमें 2 अंक हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और एडन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को हाराया था.

रोहित इन होंगे या आउट

पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को टीम में नहीं खिलाया था हालांकि वो बतौर इम्पैक्ट प्लेयर पारी की शुरूआत करने के लिए आए थे. रोहित इस मैच में टीम में बतौर कप्तान भले ही ना खेले हों लेकिन सलामी बल्लेबाज के तौर पर पारी की शुरूआत करते हुए जरूर नजर आए थे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने पारी की शुरूआत की थी. अब वो इस मैच में खलते हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई के खतरनाक खिलाड़ी

ईशान किशन ने 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए और इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए.

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आरसीबी के खिलाफ 84 रन की पारी खेली थी.

मुंबई पर भारी ब्रुक

सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने सीजन का पहला शतक लगया था. ब्रुक ने 55 गेंदो का सामना करते हुए 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली. अब इस मैच में अगर ब्रुक चल जाते हैं तो वो पूरी मुंबई इंडियंस की टीम पर भारी पड़ते हुए नजर आएंगे. ब्रुक के अलावा एडन मार्करम भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

https://twitter.com/SunRisers/status/1647955644329148418?s=20

SRH vs MI की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई

तिलक वर्मा
इशान किशन
सूर्यकुमार यादव(कप्तान)
टीम डेविड
निहाल वाधेरा
हरितिक शोकीन
कैमरून ग्रीन
अर्जुन तेंदुलकर
पीयूष चावला
डी जॉनसन
रीले मैरीडिथ

हैदराबाद

हैरी ब्रूक
मयंक अग्रवाल
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्करम (कप्तान)
अभिषेक शर्मा
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
मार्को जानसेन
भुवनेश्वर कुमार
मयंक मारकंडे
उमरान मलिक
टी नटराजन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story