SRH vs RR IPL 2023: हैदराबाद को मिला 204 रन का लक्ष्य, बटलर, जायसवाल और सैमसन ने जड़े अर्धशतक

 
SRH vs RR IPL 2023: हैदराबाद को मिला 204 रन का लक्ष्य, बटलर, जायसवाल और सैमसन ने जड़े अर्धशतक

SRH vs RR IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) की बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जहां राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए. राजस्थान के लिए जोश बटलर (54) और यशस्वी जायसवाल (54) और संजू सैमसन (55) ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.वहीं हैदराबाद के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

https://twitter.com/IPL/status/1642496002769952770?s=20

राजस्थान रॉयल्स की पारी - 203/5

इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसे राजस्थान के बल्लेबाजों ने गलत साबित करते हुए बोर्ड पर 203 रन टांग दिए.राजस्थान की तरफ से जोश बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और संजू सैमसन (55) ने अर्धशतक जड़े. आखिर में हेटमायर ने महज 16 गेंदों पर 22 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.

WhatsApp Group Join Now

वहीं हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए ये दिन निराशा भरा रहा. वो राजस्थान के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में असफल रहे हालांकि फारुकि ने 2 विकेट चटकाकर नकेल कसने की कोशिश तो की लेकिन कामयाब नही हो पाए. हैदराबाद के लिए फजलहक फारूकी ने 2, टी नटराजन ने 2 और उमरान मलिक ने 1 विकेट लिया.

सैमसन की कप्तानी पारी (SRH vs RR IPL 2023)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने शानदार शुरूआत मिली. दोनों ओपनर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की.जिसके बाद जोश बटलर 54 रन बनाकर आउट हो गए.उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आए संजू सैमसन ने जायसवाल के साथ मिलकर राजस्थान की पारी को संभाला और उनके साथ 54 रन की साझेदारी की.जायसवाल के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन सैमसन ने एक छोर संभाले रखा और कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 55 रन ठोक डाले .उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

https://twitter.com/IPL/status/1642489821141819392?s=20

यशस्वी - बटलर की तूफानी बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने शानदार शुरूआत की. दोनों ओपनर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 85 रन जोड़ डाले. इस दौरान जोश बटलर ने महज 22 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 54 रन बना डाले. ये उनका आईपीएल इतिहास का 16वां पचासा रहा.

https://twitter.com/IPL/status/1642476075937828865?s=20

बटलर के साथ जायसवाल ने भी हैदराबाद के गेंदबाजों को नाकों चने चबवाने में कोई कसर नही छोड़ी. उन्होंने बटलर के आउट होने के बाद भी एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक जड़ दिया. हालांकि इसके बाद वो तुरंत फजलहक फारूकी का शिकार बन गए . आउट होने से पहले जायसवाल ने 54 (37) रन बनाए जिसमें 9 चौके शामिल रहे.

SRH vs RR की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स

  • संजू सैमसन (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • जोस बटलर
  • देवदत्त पडीक्कल
  • रियान पराग
  • शिमरोन हेटमायर
  • जेसन होल्डर
  • आर अश्विन
  • ट्रेंट बोल्ट
  • युजवेंद्र चहल
  • के एम आसिफ

सनराइजर्स हैदराबाद

  • भुवनेश्वर कुमार (कप्तान)
  • मयंक अग्रवाल
  • अभिषेक शर्मा
  • राहुल त्रिपाठी
  • हैरी ब्रूक
  • ग्लेन फिलिप्स
  • वाशिंगटन सुंदर
  • आदिल राशिद
  • उमरान मलिक
  • टी नटराजन
  • फजलहक फारूकी

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story