IND vs SL: श्रीलंका की पहली पारी 109 रनों पर ढेर, दूसरी पारी में 41 ओवर तक भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

 
IND vs SL: श्रीलंका की पहली पारी 109 रनों पर ढेर, दूसरी पारी में 41 ओवर तक भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka) 109 रनों पर ढेर हो गई है. ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत (India) की टीम ने दूसरी पारी में खेलते हुए 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए है.

https://twitter.com/BCCI/status/1502934765804335104?s=20&t=zEVFlfo3JtoFvfMAcD9nOg

श्रीलंका दूसरे दिन मैदान पर उतरी तो उसे पहला झटका लसिथ एम्बुलडेनिया के रूप में लगा जिनको जसप्रीत बुमराह ने अपना चौथा शिकार बनाया. एम्बुलडेनिया ने सिर्फ 1 रन बनाया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने सुरंगा लकमल को क्लीन बोल्ड कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. इसके तुरंत बाद बुमराह ने निरोशन डिकवेला को कैच आउट कर श्रीलंका को 9वां झटका दिया और पहली पारी में अपने पांच विकेट भी पूरे किए.

WhatsApp Group Join Now

भारत को लगा पहला झटका

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रुप में गंवा दिया है। मयंक को लसिथ एम्बुलडेनिया ने 22 रनों पर आउट किया।

https://twitter.com/BCCI/status/1502947901206523904?s=20&t=f4lhsBKRGfF8PjgaEW4ESg

भारत को लगे दो बड़े झटके

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा धनंजय डि सिल्वा की गेंद पर 46 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज को कैच थमा बैठे. भारत का तीसरा विकेट हनुमान बिहारी के रूप में गिरा. प्रवीण जयविक्रमा ने हनुमान बिहारी को 35 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

https://twitter.com/ICC/status/1502971975517487104?s=20&t=LhT7IliJDEuaRsrjAcpC7Q

भारत को लगा चौथा झटका

कोहली को प्रवीण जयविक्रमा ने 13 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही भारत ने अपना चौथा विकेट खो दिया है।

https://twitter.com/ICC/status/1502979473335013383?s=20&t=3Z47MKXxMzBSwX4N7naH_A

श्रीलंका ने भारत को दिया पांचवा झटका

भारत का गिरा पांचवां विकेट रिषभ पंत के रूप में गिरा। उनको 50 रन पर प्रवीण जयविक्रमा ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर आउट किया।

https://twitter.com/ICC/status/1502986777480544257?s=20&t=TIhaJ3sK1aIYwvpIteS5_w

ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने श्रेयस अय्यर 14 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: बुमराह और शमी के आगे बेबस दिखे श्रीलंकाई बल्लेबाज, 6 में से 2 ही कर सके दहाई का आंकड़ा पार

जरूर देखें : Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts

Tags

Share this story