IND Vs SL: बुमराह और शमी के आगे बेबस दिखे श्रीलंकाई बल्लेबाज, 6 में से 2 ही कर सके दहाई का आंकड़ा पार

 
IND Vs SL: बुमराह और शमी के आगे बेबस दिखे श्रीलंकाई बल्लेबाज, 6 में से 2 ही कर सके दहाई का आंकड़ा पार

भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे डे-नाइट टेस्ट में भारत के शेरों के आगे श्रीलंकाई ढेर हो गए। भारतीय तेज गेंदबाजों की धारधार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज क्रीज पर ठहर ही नहीं पाए और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 30 ओवरों में 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।

भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 7 ओेवर में 15 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। तो वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 6 ओवर में 18 रन देकर 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि एक विकेट स्पिनर अक्षर पटेल के खाते में गया। श्रीलंका की ओर से सिर्फ एंजेलो मैथ्यूस 43 और निरोशन डिकवेला 13 रन ही बना पाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, और भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 10 चोंके और 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने भी जबरदस्त 7 चोके लगाते हुए 26 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा 15, हनुमान बिहार 31 और विराट कोहली 23 रन बनाए।

ये भी पढें : County Championship: काउंटी में ससेक्स के लिए खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, इंडिया टीम में वापसी के लिए दिखाना होगा दमखम

जरूर देखें :Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts

Tags

Share this story