Rishabh Pant को श्रीकांत ने लगाई जोरदार लताड़, कहा टीम से हो जाओ जल्दी... देखें पंत के शर्मानाक आंकड़े

 
Rishabh Pant को श्रीकांत ने लगाई जोरदार लताड़, कहा टीम से हो जाओ जल्दी... देखें पंत के शर्मानाक आंकड़े

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. जिसके बाद से उन्हें नंबर 4, 5, 6 और बतौर सलामी बल्लेबाज भी टीम ने आजमा कर देख लिया लेकिन पंत का बुरा वक्त खत्म होने का नाम ही ले रहा है. इस दौरान ऋषभ पंत को ज्यादातर मौकों पर गैरजिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट होते हुए देखा गया है. ऐसे में अब कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने पंत को एक सला दे डाली है. ऐसे में श्रीकांत ने पंत को जमकर लताड़ भी लगाई है.

पंत को अब देना चाहिए आराम

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णम्माचारी श्रीकांत का मानना है कि ऋषभ पंत अपने मौक़ों को गंवा रहे हैं. अब वक्त आ गया है कि पंत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से आराम दिया जाना चाहिए. श्रीकांत के इस बयान के बाद एक बार फिर सभी का ध्यान पंत पर आ गया है.

WhatsApp Group Join Now

मैं पंत से निराश हूं

श्रीकांत ने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि “हो सकता है कि आप उसे (पंत) एक ब्रेक दे सकते हैं और उससे कह सकते हैं कि थोड़ा इंतजार करो. भारत में आओ और घरेलू क्रिकेट खेलो. उन्होंने उसे अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया है.

श्रीकांत ने आगे कहा कि, ऋषभ पंत मिल रहे मौके का फायदा नहीं उठा रहे हैं. मैं बहुत निराश हूं.आप इन अवसरों को खराब कर रहे हैं. यदि आप ऐसे मैचों में तोड़-फोड़ करते हैं, तो यह अच्छा होगा, क्योंकि विश्व कप आ रहा है. आराम करो और खुद को साबित कर वापस आओ.

https://www.youtube.com/watch?v=sz8_CpRvZLU

पंत का प्रदर्शन रहा है खराब

विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंत इस साल सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. इस साल खेली 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में वह केवल दो बार 30 रनों का आंकड़ा पार कर पाए हैं. उनका इकलौता अर्धशतक भी फ़रवरी के महीने में आया था.

इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में खेली गई अपनी आखिरी 10 पारियों में ऋषभ पंत सिर्फ एक बार 40 का आंकड़ा पार कर पाए हैं जो कि बेहद निराशाजनक है वे हमेशा शॉट मारने के चक्कर में जल्दी आउट हो जाते हैं.

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के पहले से ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने बतौर कप्तान भी निराशाजनक प्रदर्शन किया. तब से अब तक पंत बल्ले से निराश ही करते हुए नजर आए हैं. पंत को वर्ल्ड कप के जिन मैचों में चांस मिला वहां भी पंत फ्लॉप साबित हुए. ऐसे में अब उनके टीम में होने पर फैंस काफी भड़ गए हैं. 

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story