Srilanka Cricket: राष्ट्रीय अनुबंध विवाद में आया नया मोड़, मैथ्यूज भारत के खिलाफ सीरीज से हटे

 
Srilanka Cricket: राष्ट्रीय अनुबंध विवाद में आया नया मोड़, मैथ्यूज भारत के खिलाफ सीरीज से हटे

Srilanka Cricket: श्रीलंका क्रिकेट और खिलाड़ियों के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा. लंबे समय से चल रहे इस विवाद के बीच अब श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने संन्यास का मन बना लिया है. इस अनुभवी खिलाड़ी ने क्रिकेट छोड़ने के संकेत दिए हैं.

34 वर्षीय ऑलराउंडर ने क्रिकेट प्रशासन को इस बात की जानकारी दे दी है. उन्होंने लिखा है कि वह संन्यास लेने का सोच रहे हैं और इसकी घोषणा भी अगले कुछ दिनों में कर सकते हैं.

बता दें कि 13 जुलाई से श्रीलंका और भारत के बीच तीन वनडे और इतने ही एकदिवसीय मुकाबले खेले जाने हैं. और यह सब घटनाक्रम सिमित ओवर की सीरीज शुरू होने से पहले घटा है. वही मौजूदा खिलाड़ियों में मैथ्यूज के अलावा दिमुथ करुणारत्ने को भी सालाना राष्ट्रीय अनुबंध से बाहर रखा गया है.

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट ने सालाना वेतन को हटाकर राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को हर दौरे के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट देने का फैसला किया था. जिसके बाद से ही राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने इसका विरोध करना शुरू किया.

इंग्लैंड दौरे पर गए खिलाड़ियों ने किए हस्ताक्षर

श्रीलंका बोर्ड के द्वारा खिलाड़ियों को आठ जुलाई तक की समय सीमा दी गई है. बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ी राष्ट्रीय अनुबंध पर बिना हस्ताक्षर किए गए थे. लेकिन, पहले इंकार करने वाले खिलाड़ियों ने भी अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

24 खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में मिलेंगे कॉन्ट्रैक्ट

अनुबंध के तहत प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष 24 खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में कॉन्ट्रैक्ट दिए गए हैं. इसमें छह खिलाड़ियों को ग्रेड A की श्रेणी मिलेगी जिसमें उनकी सालाना वेतन 70,000 से 1 लाख डॉलर के बीच होगी.

निजी कारणों के कारण मैथ्यूज भारत के खिलाफ सीरीज से हटे

जहाँ श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से कहा गया कि चयनित 30 में से 29 क्रिकेटरों ने राष्ट्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. वही दूसरी तरफ एंजेलो मैथ्यूज ने निजी कारणों का हवाला देकर भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला से नाम वापिस ले लिया है.

ये भी पढ़ें: चयनकर्ताओं पर अफरीदी ने उठाए सवाल, कहा- राष्ट्रीय टीम में खेलना किया आसान

Tags

Share this story