Sunil Gavaskar ने केएस भरत के लिए बोली बड़ी बात, कहा -"राहुल का पहले रखें ध्यान"

 
Sunil Gavaskar ने केएस भरत के लिए बोली बड़ी बात, कहा -"राहुल का पहले रखें ध्यान"

Sunil Gavaskar: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही प्रवेश कर चुकी थी. अब 7 जून से ओवल में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक बड़ी बात कह दी है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से ही वो टीम से बाहर है. ऐसे में टीम इंडिया को उनकी कमी साफ तौर पर खलती हुई नजर आई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में केएस भरत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया गया था. जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

इस सीरीज के शुरूआती 2 मैचों में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी टीम इंडिया का हिस्सा थे. जिसके बाद उन्हें उपकप्तानी से हटा दिया गया और फिर बाकी दोनों मैचों से बाहर कर दिया गया. ऐसे में सुनील गावस्कर ने भरत के उपर राहुल को तरजीह दी है. दरअसल केएल राहुल भी विकेट कीपर है. वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कीपिंग करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में सुनील ने उनके समर्थन में बड़ी बात कही है.

WhatsApp Group Join Now
Sunil Gavaskar ने केएस भरत के लिए बोली बड़ी बात, कहा -"राहुल का पहले रखें ध्यान"
twitter

फाइनल में राहुल को दें मौका

सुनील गावस्कर ने कहा कि, आप केएल राहुल को एक विकेटकीपर के रूप में देख सकते हैं. अगर वह ओवल (डब्ल्यूटीसी फाइनल में) नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करता है तो हमारी बल्लेबाजी और मजबूत होगी. क्योंकि उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने लॉर्ड्स में शतक लगाया था. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी एकादश चुनते समय केएल राहुल को ध्यान में रखें.

परीक्षा में पास नहीं हुए भरत

उन्होंने आगे कहा कि, एक विकेटकीपर की असली परीक्षा ऐसी पिचों पर होती है जहां गेंद टर्न ले रही हो. अगर आप ट्रैविस हेड के आउट होने पर नजर डालें तो जब गेंद टर्न हुई और उनके स्टंप्स पर लगी तो केएस भरत के ग्लव्स गेंद के पास कहीं नहीं थे. इसका मतलब है कि अगर गेंद स्टंप्स पर नहीं लगती. तो इसका परिणाम 4 बाई रन होते. यह निश्चित रूप से चिंता का कारण है. ऐसे में राहुल को मौका दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story