IND vs SL : Sunil Gavaskar ने इंडिया को दी जरूरी सलाह, कहा इस प्लेयर को ना करें टीम से बाहर

 
IND vs SL : Sunil Gavaskar ने इंडिया को दी जरूरी सलाह, कहा इस प्लेयर को ना करें टीम से बाहर

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से दो स्टेट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम खेला जाने वाला है। जिसको लेकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बयान दिया है।

गावस्कर ने कहा है कि दूसरे मैच में भी भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल को ही खिलाना चाहिए। टीम में फिलहाल शुभमन गिल को खिलाकर बदलाव करने की जरूरत नहीं है। गावस्कर ने आगे कहा कि इंडियन पिचों पर मयंक का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है और शुभमन गिल ने काफी समय से कोई भी मुकाबला नहीं खेला है।

WhatsApp Group Join Now

शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि लगभग दो महीनों से गिल ने कोई मैच नहीं खेला है। इंटरनेशनल तो दूर उन्होंने रणजी ट्रॉफी का भी कोई मैच नहीं खेला है। आप अगर भारत के लिए खेलते हो तो आपको प्रैक्टिस की जरूरत होती है, इसलिए फॉर्म काफी मायने रखता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को मयंक शर्मा को ही मौका देना चाहिए।

सुनील गावस्कर आगे बात करते हुए कहा, मयंक भारतीय पिचों पर बॉस की तरह बल्लेबाजी करते हैं। उनका घरेलू सीरीज में भी भारत के लिए अच्छा रिकॉर्ड है। आप पिछले कुछ समय में देखें तो उन्होंने होम सीरीज में एक बड़ा शतक जरूर लगाया है। इसलिए उन्हें मौका मिलना चाहिए। इंडिया के पास बतौर सलामी बल्लेबाज काफी ऑप्शन हैं।

इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 20 टेस्ट मैच खेलते हुए 53.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 1462 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक और 6 अर्धशतक बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : IPL 2022: CSK के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अप्रैल तक टीम से जुड़ सकते हैं दीपक

जरूर देखें : Ind Vs SL Test 2022: Virat Kohli के 100वें टेस्ट पर बोले Rohit Sharma, फैंस ने सुना तो बढ़ा हौसला

https://www.youtube.com/watch?v=cwAlt10w3Po

Tags

Share this story