Suresh Raina ने हवा में चीते जैसी छलांग लगाकर दबोचा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

 
Suresh Raina ने हवा में चीते जैसी छलांग लगाकर दबोचा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने बेहतरी करतब से एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. रैना ने क्रिकेट के मैदान पर ऐसा करतब किया जिसे देख किसी को अपनी आंखो पर यकीन नहीं हुआ. 35 साल के सुरेश रैना ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका जिसने उनकी फिटनेस और फुर्ती पर लोगों द्वारा उठाए गए सवालों को करारा जवाब दिया है. सुरैश रैना का ये दिलचस्प कैच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड में खेलते हुए देखा गया.

सुरेश रैना ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संयास ले लिया है. इसके साथ ही अब रैना भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे. उन्होंने बीसीसीआई से अपने सारे अनुबंध तोड़ लिए हैं.

रैना ने दिखाया चीते का रूप

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड के बीच मैच हुआ. जहां रैना ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबा बेन डंक का अद्भुत कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड की पारी का 16वां ओवर भारत की ओर से अभिमन्यू मिथुन डाल रहे थे.

WhatsApp Group Join Now

अभिमन्यू मिथुन के ओवर की अंतिम गेंद को डंक ने प्वाइंट्स की ओर बाउंड्री मारने की कोशिश में एक जबरदस्त शॉट खेला. इस दौरान गली पर फील्डिंग कर रहे रैना ने हवा में छलांग लगाते हुए अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया. और बेन डंक 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

देखें रैना का हैरतअंगेज कैच

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1575163801573687296?s=20&t=ccx9V2sDgSo7Ujtdx4XyRg

मैच का हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 17 ओवर में 136 रन बना थे. जिसके बाद मैच में बारिश ने खलल डाल दी और मैच को रोकना पड़ा अब ये मैच आज दोपहर 3:30 बजे से दोबारा शुरू होगा.

Suresh Raina ने हवा में चीते जैसी छलांग लगाकर दबोचा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

रैना का सफर कब हुआ खत्म

आपको बता दें कि सुरेश रैना ने 5 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Suresh Raina Retirement) का फैसला लिया था. इसके बाद रैना ने ऐलान कर दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) से संबद्ध किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. इसका मतलब है कि रैना अब भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट में नहीं खेलेंगे लेकिन वो विदेशी लीग खेल रहेंगे.

रैना ने भारत के लिए लगाई रनों की झड़ी

सुरेश रेना ने भारत के लिए 226 वनडे में 5,615 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच सेंचुरी जबकि 36 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. रैना ने 18 टेस्ट मैच में 768 रन बनाए हैं. 78 टी20 मैचों में रैना ने 1,605 रन बनाए हैं. भारत के लिए रैना टी20 में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी रह चुके हैं. जबकि आईपीएल के 205 मैचों में 5528 रन भी बनाए हैं. जहां उनके नाम 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Suresh Raina ने इंडियन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पूरी तरह लिया संन्यास, IPL को भी कहा अलविदा

Tags

Share this story