क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन, कैंसर पीड़ित त्रिलोक चंद रैना ने घर पर ली अंतिम सांस

 
क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन, कैंसर पीड़ित त्रिलोक चंद रैना ने घर पर ली अंतिम सांस
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का रविवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने  गाजियाबाद  में अंतिम सांस ली. त्रिलोक चंद रैना ने भारतीय सेना में अपनी सेवा दी थी. वे आर्डिनेंस फैक्ट्री में तैनात रहे और बम बनाने में एक्सपर्ट थे. वह पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे. हरभजन सिंह सहित कई खिलाड़ियों ने सुरेश रैना की पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "सुरेश रैना के पिता के बारे में जानकर दुख हुआ, आपकी आत्मा को शांति मिले, अंकल जी." https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1490244155683258368 सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले है. सुरेश रैना कश्मीरी हिन्दू परिवार से आते है जो मूल रूप से जम्मू कश्मीर के रैनावाड़ी गांव के रहने वाला है.

सुरेश रैना के पिता कश्मीर से परिवार संग बसे थे यूपी में

1990 में कश्मीरी पंडितो के नरसंहार के बाद उनका परिवार उत्तर प्रदेश के मुरादनगर आकर बस गया था. तब त्रिलोक चंद रैना मात्र 10 हजार रुपये मासिक तनख्वाह पाते थे जिससे परिवार काफी मुश्किल से जीवन यापन कर पाता था. इसी वजह से सुरेश रैना की कोचिंग फीस भरने में भी दिक्कत आती थी. सुरेश रैना ने पिता पर आर्थिक बोझ कम करने के लिए साल 1998 लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स  कॉलेज में एडमिशन लिया. सुरेश रैना ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि वह नहीं चाहते कि लोग यह जानें कि 1990 में कश्मीर में उनके परिवार के साथ कैसे अत्याचार हुए थे. सुरेश रैना लंबे समय तक आईपीएल की दिग्गज टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हालांकि खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र के कारण उन्हें 2021 सीजन में रिलीज़ कर दिया गया. वह 2022 सीजन के ऑक्शन के लिए अवेलेबल है. पिता के निधन के बाद क्या सुरेश रैना इस साल आईपीएल खेलेंगे इस पर संशय बना हुआ है. यह भी पढ़ेंलता मंगेशकर अपनी जिंदगी का क्रेडिट देती थी पिता दीनानाथ मंगेशकर को, पब्लिक इवेंट में किया था उन्हें याद यह भी देखें :  https://youtu.be/LsBbIyzck-g

Tags

Share this story