SuryaKumar Yadav बने भारत के पांचवें शतकवीर, ठोंके जबरदस्त गगनचुंबी छक्के चौके

 
SuryaKumar Yadav बने भारत के पांचवें शतकवीर, ठोंके जबरदस्त गगनचुंबी छक्के चौके

SuryaKumar Yadav: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच नॉटिंघम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बैटर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए एक बड़ा कारनामा कर डाला है. इस मैच में यादव ने शानदार शतकी पारी खेली और इसी के साथ वो टी20 में शतक बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

इस मैच में भारत को 215 रनों का लक्ष्य जीत के लिए इंग्लैंड से मिला था. जहां भारत ने 31 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसी मुश्किल परिस्थिति में सूर्यकुमार यादव ना केवल टीम को संभाला बल्कि शतक जड़ टीम को सम्मान जनक स्कोर तक भी पहुंचाया.

यादव बने पांचवें शतकवीर

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 177 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के भी जड़े. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.73 का रहा. इस बेहतरीन पारी के साथ ही वो टी20 में शतक बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1546176195439517696?s=20&t=TT3gFXdxZVZ7DsJvZbd7VA

SuryaKumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) से पहले भारत के लिए रोहित शर्मा (चार शतक), केएल राहुल (दो शतक), सुरेश रैना (एक शतक) और दीपक हुड्डा (एक शतक) शतक लगा चुके हैं. अब इनके बाद सूर्यकुमार यादव ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.

SuryaKumar Yadav बने भारत के पांचवें शतकवीर, ठोंके जबरदस्त गगनचुंबी छक्के चौके

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रविवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबला में टीम इंडिया को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए. 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 198 रन ही बना पाई. इस हार के साथ भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया. 

इस मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलान के 39 गेंदों में 6 चौके और 5 चौकों के साथ 77 रन और  लियाम लिविंगस्टोन के 29 गेंदों 4 छक्कों की मदद के साथ 42 रनों की बदौलत 215 रन बनाए. भारत की ओर से उमरान मलिक और आवेश खान ने 1-1 जबकि रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके.

SuryaKumar Yadav बने भारत के पांचवें शतकवीर, ठोंके जबरदस्त गगनचुंबी छक्के चौके

भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाजी ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों 11-11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक अच्छी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 177 रन बनाकर अपनी टीम के लिए एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की. इसी के साथ यादव भारत के लिए टी20 में शतक बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1546176178473832448?s=20&t=soJO9JGzx30BLW0WeFxgbA

सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई और बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया और टीम इंडिया 198 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट 3 विकेट रीस टोपली ने झटके साथ ही क्रिस जॉर्डन ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : 2nd T20: स्विंग के सुल्तान ने किया इंग्लैंड को पस्त, देखिए कैसे की बल्लेबाजों की बत्ती गुल

Tags

Share this story