इस खिलाड़ी की बैटिंग देखकर डरे Surya Kumar Yadav,बोले- 'मेरा 4 नंबर है खतरे में'

 
इस खिलाड़ी की बैटिंग देखकर डरे Surya Kumar Yadav,बोले- 'मेरा 4 नंबर है खतरे में'

India vs South Africa T20 Series: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Surya Kumar Yadav ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जड़े. इंदौर में जरूर उनका बल्ला नहीं चला लेकिन वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. भारत ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

आंकड़ो पर नही देता ध्यान

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि वह आंकड़ों पर इतना ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने इस साल 50 छक्के जड़ दिए हैं लेकिन वह इस बारे में अनभिज्ञ थे. उन्होंने कहा, 'वास्तव में मुझे आंकड़े नहीं पता. हां, मुझे लगता है कि यह खेल की मांग थी. मेरे दोस्त ये चीजें (आंकड़े और नंबर) वॉट्सएप पर भेजते हैं, मैं इन पर इतना ध्यान नहीं देता.'

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/surya_14kumar/status/1577364815802437633?s=20&t=oW2FQOL8-eV-0zTyc6X27w

मेरा 4 नंबर है खतरे में

मैच को लेकर उन्होंने कहा, 'सोच वही थी कि मैं बस आनंद लेना चाहता था. मुझे एक साझेदारी बनानी थी. आज काम नहीं कर सका, डीके (दिनेश कार्तिक) को कुछ समय मैदान पर रुककर खेलना था और मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मेरा नंबर-4 मुश्किल में है.'

Surya Kumar Yadav बने मैन ऑफ द सीरीज

Surya Kumar Yadav को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने तीन मैचों में कुल 119 रन बनाए. तिरुवनंतपुरम में पहले टी20 मैच में नाबाद रहते हुए 50 रन बनाए. फिर दूसरे टी20 मैच में गुवाहाटी में बल्ले से कमाल दिखाया और 61 रनों की शानदार पारी खेली. तीसरे टी20 मैच में वह केवल आठ रह बना पाए. वह अपने करियर में अभी तक 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story