Suryakumar and Hardik: भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में धमाल मचाने वाले बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर जंग छिड़ गई है. जहां सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप में बल्ले से गदर मचाते हुए भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए तो वहीं हार्दिक पांड्या ने भी इस वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद दोनों से धमाका किया. ऐसे में सूर्या और हार्दिक को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बड़ी बात कह दी है.
नासिर को ट्विटर पर किया ट्रोल
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारत-पाकिस्तान की परफॉर्मेंस को कंपेयर किया जा रहा है. इस में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी शामिल थे. जिन्होंने टी20 के पहले 10 ओवरों में भारत के बल्लेबाजी दृष्टिकोण की खिंचाई की थी. उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सहित भारत के टॉप-ऑर्डर की आलोचना की थी. जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर काफी आलोचना सहनी पड़ी.

बाबर और रिजवान की भी की थी आलोचना
इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी की भी आलोचना की थी. ऐसा करने पर उनको इतनी आलोचना नहीं सहनी पड़ी थी जितनी भारत की ओलोचना करने पर सहनी पड़ी. जिसके बाद अब नासिर के सुर बदल गए हैं और उन्होंने सूर्या और हार्दिक को गेंम चेंजर बताते हुए पाकिस्तान के लिए एक बड़ी बात कह दी है.

हुसैन की नजर में सूर्या और हार्दिक हैं गेम चेंजर
हुसैन ने अब ट्विटर पर ट्रोल्स की बोलती बंद करते हुए कहा कि, पाकिस्तान और भारत की बल्लेबाजी में एक बड़ा अंतर है. बाबर और रिजवान के पास शीर्ष पर बल्लेबाजी करने के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं हैं क्योंकि उनके पास मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नहीं हैं.
हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान में बल्लेबाजी की गहराई नहीं है जैसा कि हमने फाइनल में आखिरी कुछ ओवरों में देखा. उनके पास सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नहीं हैं. वे मैदान में जाते हैं और तूफान मचाना शुरू कर देते हैं. पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी होते तो उनकी बल्लेबाजी अच्छा करती.

सूर्या ने टी20 विश्व कप में 8 मैचों में 34.57 के एवरेज के साथ 242 रन बनाए. इस दौरान सूर्या ने 4 अर्धशतक भी ठोके थे. जबिक हार्दिक पांड्या ने भी सेमीफाइनल में 33 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो