{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

 

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सूर्यकुमार यादव पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ये रिकॉर्ड उनके नाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में दर्ज हुआ. इस मैच में भारत की टीम को 21 रन से हार मिली. इस मैच में सूर्या अपनी टीम के लिए कुछ भी नहीं कर पाए और टीम हार गई.

ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इस वनडे सीरीज के तीनों मैचों में सूर्या पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. इस सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें पहली ही गेंद पर 0 पर आउट कर दिया. तो वहीं चैपोक स्टेडियम में भी एस्टन एगर ने उन्हें पहली ही गेंद पर 0 पर आउट करन दिया. ऐसा कर सूर्या तीन मैच में गोल्डक डक हो गए हैं. इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबीज बन गए हैं.

विश्व के बने 14वें बल्लेबाज

भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर भी 1994 में लगातार तीन बार शून्य पर आउट हुए थे लेकिन वे दूसरी गेंद पर आउट हुए थे. अब सूर्या 50 ओवर में लगातार तीन गोल्डन डक दर्ज करने वाले भारत के नंबर 1 और विश्व के14वें बल्लेबाज बन गए हैं.

तीन लगातार गोल्डन डक

टोनी ब्लेन (1986) – न्यूजीलैंड
एलेक स्टीवर्ट (1989-90) – इंग्लैंड
इयान ब्लैकवेल (2003) – इंग्लैंड
निकोलस डी ग्रोट (2003) – कनाडा
वुसी सिबांडा (2003) – जिम्बाब्वे
तिनशे पन्यांगरा (2003) – जिम्बाब्वे
एंड्रयू साइमंड्स (2003) – ऑस्ट्रेलिया
ब्रेट ली (2009) – ऑस्ट्रेलिया
शेन वॉटसन (2009) – ऑस्ट्रेलिया
जेम्स नोचे (2010) – केन्या
देवेंद्र बिशू (2011) – वेस्ट इंडीज
एलेक्स क्यूसैक (2012-13) – आयरलैंड
ब्लेसिंग मुजरबानी (2021) – जिम्बाब्वे
सूर्यकुमार यादव (2023) – भारत

वनडे में फ्लॉप हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव जहां टी20 में हीट हैं तो वहीं वो वनडे क्रिकेट में एकदम फ्लॉप नजर आ रहे हैं. सूर्या ने वनडे में लगभग 15 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. उनके वनडे रिकॉर्ड काफी ज्यादा साधारण नजर आते हैं. सूर्या ने भारत के लिए 22 वनडे मैचों की 20 पारियों में 433 रन बनाए हैं. इस दोरान उनके नाम एक भी शतक नहीं है. उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक आए हैं. इन्होंने 15 पारियों में 6, 27, 16, 13, 9, 8, 4, 34*, 6, 4, 31, 14, 0,0 और 0 का स्कोर बनाया है.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह