Suryakumar Yadav: हारकर भी दिल जीत गया मुंबई का ये शेर, वीडियो में देखें कैसे छक्के ठोक बना डाले अद्भुत रिकॉर्ड

 
Suryakumar Yadav: हारकर भी दिल जीत गया मुंबई का ये शेर, वीडियो में देखें कैसे छक्के ठोक बना डाले अद्भुत रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने (Suryakumar Yadav) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) सीजन 16 में धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस सीजन जहां एक ओर उनके बल्ले से आईपीएल करियर का पहला शतक निकला तो वहीं दूसरी ओर सूर्या ने अर्धशतकों की झड़ी लगा दी. इस सीजन सूर्या ने 16 मैच मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 605 रन बनाए. ऐसे में सूर्या के कंधों पर जिम्मेदारी थी कि क्वालीफायर 2 में जब उनकी टीम गुजरात टाइटंस से मिल 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई थी तब वो टीम को जीत दिलाए. इस राह पर चलते हुए सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और गुजरात के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए मैदान पर तहलका मचा दिया. लेकिन सूर्या मोहित शर्मा की गेंद पर गलती कर बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए.

https://twitter.com/IPL/status/1662161427560558592?s=20

क्वालीफायर में भी दिखा सूर्या का जलवा

सूर्यकुमार यादव आउट होने के बाद काफी ज्यादा निराश नजर आए. उनकी निराशा साफ तौर पर वीडियो मे देखे गई. सूर्या को यकीन ही नहीं हुआ की वो अपना फेवरेट स्कूप शॉट खेलते हुए आउट हो गए हैं. वो क्रीज को छोड़कर मैदान से बाहर जाना चाह ही नहीं रहे थे. इस मैच में सूर्या ने 38 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 61 रन की पारी खेली. लेकिन वो अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने चुक गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JioCinema/status/1662160352220708864?s=20

सूर्या ने ठोका पहला आईपीएल शतक

सूर्याकुमार यादव ने 12 मई 2023 को आईपीएल के 16वें सीजन में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया है. इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम का स्कोर 218 तक पहुंचाया और टीम को अंत में 27 रनों से जीत दिलाई. सूर्या ने इस मैच में मुंबई के लिए 49 गेदों में 11 चौके और 6 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा करते हुए 103 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ये शतक पूरा किया.

https://twitter.com/IPL/status/1657051112648880129?s=20

सूर्या ने बनाया बेहतरीन रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2023 में 103 रनों के साथ शतक लगाने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सनथ जयसूर्या (114) और रोहित शर्मा (109) रन पर हैं. मुंबई की ओर से 16 सीजन में सिर्फ तीन बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं. इस सीजन सूर्या वो तीसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने मुंबई के लिए शतक जड़ा है.

सूर्या ने किया बड़ा कारनामा

सूर्यकुमार यादव इस सीजन एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने आईपीएल इतिहास में अपने 3000 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने ये मुकाम 139 मैचों में हासिल कर लिया है. सूर्या अब तक 1 शतक और 21 अर्धशतकों की मदद से 3249 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 349 चौके और 112 छक्के भी लगाए हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1655988313684324352?s=20

इस साल सूर्या ने शुरूआत के मैचों में भले ही खराब प्रदर्शन किया हो लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लेते हुए आईपीएल 2023 का अंत आते आते रनों का अंबार लगा दिया. सूर्या की टीम की प्लेऑफ से ही विदाई हो गई. इस सीजन मुंबई प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी थी और क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से 62 रनों से हारकर बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story