{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Suryakumar Yadav पड़ सकते हैं इंग्लैंड की पूरी टीम पर अकेले भारी, सेमीफाइनल में चल गया बल्ला तो जीत पक्की, देखें आंकड़े

 

Suryakumar Yadav: इंडिया के आक्रमाक बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. सूर्या इस वक्त दुनिंया के नंबर 1 टी 20 बल्लेबाज हैं. सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपने बल्ले से कहर मचा दिया है. सूर्या के सामने कोई भी गेंदबाज आए वो सीधा बाउंड्री के बाहर ही जाता है. सूर्या अपनी दमदार बल्लेबाजी की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर शुमार हैं.

सूर्या के कहर से डर रहे हैं सभी गेंदबाज

सूर्याकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 5 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 75 के एवरेज के साथ 225 रन बनाए हैं. सुर्याकुमार यादव के नाम इन पांच मैचों में तीन धमाकेदार अर्धशतक भी शामिल हैं. इस पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या बड़ी पारी नहीं खेल पाए बाकी सभी मैचों में उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर इंडिया को संभाला है.

  • सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 10 गेंदों में 2 चौकों के साथ 150 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए थे.
  • नीदरलैंड के खिलाफ सूर्या ने 25 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रन की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा.
  • सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल स्थिति में टीम संभालते हुए 40 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 68 रन ठोक लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया.
  • सूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ भी 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और 187.50 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 4 चौके भी कूटे.
  • SKY यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने अंतिम मैच में गदर मचा दिया. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने जिम्बाब्वे को बैकफुट पर ला दिया. सूर्या ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 52 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों के साथ 61 रन ठोक डाले. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 244 का रहा था.

इस शानदार फॉर्म के बाद अगर सूर्याकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ चल जाते हैं. तो वो अकेले अपने दम पर इंडिया को फाइनल में पहुंचा सकते हैं. सूर्या से टीम के साथ-साथ भारतीय फैंस को भी बहुत उम्मीदें होंगी.

वर्ल्ड कप के धमाल ने बनाया नंबर 1

इसके बाद अब आईसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी की है. सूर्याकुमार यादव के के 863 प्वाइंट हो गए हैं. जिसके तहत वो विश्व के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के 842 प्वाइंट हैं. वो सूर्या से अब काफी पीछे रह गए हैं.

सूर्या का टी20 करियर

सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ही अपना पहला टी20 इंटरनेशनल की शुरूआत की थी. जिसके बाद सूर्याकुमार यादव सिर्फ 19 महीने में नंबर वन बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 38 मुकाबलों की 36 पारियों में 1209 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 117 रन का है. टी20 रैंकिंग में उनका स्ट्राइक रेट 177 के आसपास का रहा है. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) से भिड़ेगी. ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेजा जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो