लखनऊ में क्यों छाए रहे Suryakumar Yadav, जानें किस बात के लिए मांगी सरेआम माफी
Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में छाए रहे. इस मैच में बहुत छोटी सी पारी खेलने के बाद भी सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. इसके अलावा भी सूर्या इस मैच में अगल-अलग वजह से छाए रहे. तो आइए जानते सूर्या के इस मैच में छाए रहने की कुछ अहम वजह.
1- सुंदर को कराया रन आउट
इस मैच में एक समय टीम इंडिया 1-1 रन के लिए संघर्ष कर रही थी. तभी सूर्या कुमार यादव ने शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को रन आउट करा दिया.
भारत की पारी 15वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला. जिसके बाद गेंद बल्ले से तो नहीं लगी लेकिन बॉल कवर पॉइंट की ओर चली गई. ऐसे में सूर्या ने बिना गेंद और फील्डर की ओर देखे पिच पर दौड़ लगा दी. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर नॉन स्ट्राइक एंड से तेज-तेज चींख कर नो बोलते रहे. लेकिन सूर्या सुंदर के पास तक आ गए और सूर्या रन आउट हो गए.
2 - हार्दिक ने कहा सूर्या तू मार
इस मैच में एक समय ऐसा था. जब बल्ले से गेंद लग भी नहीं रही थी. जहां सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. तो ऐसे में हार्दिक ने सूर्या से कहा कि तू मार आगे देखेंगे.
इस मैच में पारी के 20वें ओवर में भारत को जीत के लिए 6 गेंदों में 6 रन की जरूरत थी. जिसके बाद सूर्या से गेंद खाली निकलीं. जहां एक समय वे चौका मारने के लिए छटपटा रहे थे और आउट भी होने से बचे जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने सूर्या का उत्साह बढ़या. ओवर की पहली गेंद पर सिंगल आने के बाद सूर्यकुमार यादव ने गेंद को मिस कर दिया. जिसके बाद हार्दिक ने सूर्या के पास जाकर कहा कि, सूर्या तू मार, जो होगा देख लें. जिसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्या ने चौका लगाकर मैच जीता दिया.
3 - 26 रन बनाकर कैसे बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में सूर्यकुमार यादव भारत के लिए 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. जिसके बाद सूर्या मैच के अंत तक क्रीज पर रहे और टीम को मैच जीतकर ले गए. इस पारी में सूर्या बिल्कुल ही अलग नजर आए.
सूर्यकुमार यादव को अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाना जाता है. सूर्या अपने चौके और छक्कों के लिए विश्व भर में जाने जाते हैं. ऐसे में इस मैच में सूर्या ने बिल्कुल अलग पारी खेली. उन्होंने मैच की अंतिम गेंद तक कोई चौका नहीं लगाया था. वहीं सूर्या के बल्ले से कोई गगनचुंबी छक्का भी नहीं दिखा. सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 1 चौके के साथ 26 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उन्होंने एक चौका मैच के 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर लगाया.
4 - सूर्या ने मान ली अपनी गलती
सूर्या मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरमनी में बात करते हुए अपनी गलती मान ली है. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन सुंदर के रनआउट में मेरी गलती थी. ये बिल्कुल भी रन नहीं था. मैं नहीं देख रहा था कि गेंद कहां जा रही है. मैं बस रन चाहता था. इसी के चलते सुंदर को रन आउट होकर वापस जाना पड़ा.
5 - सूर्या ने बदला कैसे बने बिल्कुल अलग
इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि. आप कह सकते हैं कि ये सूर्या का एक अलग ही वर्जन था. जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो स्थिति से सामंजस्य बिठाना बहुत कठिन था. वाशिंगटन के आउट होने के बाद किसी एक के लिए खेल को अंत तक ले जाना जरूरी था. वाशिंगटन के आउट होने के बाद किसी एक के लिए खेल को अंत तक ले जाना महत्वपूर्ण था.
2022 में दिखा सूर्या का जलवा
इस साल भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 31 मैचों में 1164 रन बनाए हैं. 2022 में वो 1000 टी20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. इस साल वह सबसे टी20 ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. सूर्या ने उन्होंने 1164 रन बनाए. सूर्यकुमार ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 68 छक्के लगाए. सूर्या ने इस छोटे फॉर्मेट में 2 बार शतकीय और 9 बार अर्धशतकीय पारी खेली है.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो