Suryakumar Yadav ने 24 रन ठोक हिला डाली इन दिग्गजों की कुर्सी, अपने नाम किया एक और बड़ा कीर्तिमान

 
Suryakumar Yadav ने 24 रन ठोक हिला डाली इन दिग्गजों की कुर्सी, अपने नाम किया एक और बड़ा कीर्तिमान

Suryakumar Yadav:: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रविवार को गुवाहाटी में तीन T20I मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 16 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही इस मैच में इंडिया मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने एक और धमाके से धोनी, कोहली और रोहित सरीके बड़े-बड़े दिग्गजों को टक्कर दे दी है.

सूर्या ने जमाए हजार रन

इस मैच में 24 रन बनाते ही सूर्या ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर एलीट लिस्ट में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने T20I में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. सूर्या भारत के लिए तीसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1576606357406769152?s=20&t=VYB9hMNnUZNEOACN2zkzbA

भारत के बनेे 9वें खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20आई में 1000 रन बनाने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. सूर्या ने अब तक भारत के लिए 33 टी 20 मैचों में 1037 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शकत और 8 अर्धशतक शमालि हैं.

पिछले मैच में किया था ये बड़ा कारनामा

सूर्या ने पहले मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवाल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए. टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उनके नाम अब तक साल 2022 में 45 सिक्स दर्ज हैं.

इसके साथ ही उन्होंने अपने ही हमवतन खिलाड़ी शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए एक साल में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. सूर्या अपने आठवें टी 20 इंटरनेशनल अर्धशतक के साथ 732 रन बनाकर एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

https://twitter.com/KamleshKumar_45/status/1576604200506601472?s=20&t=VYB9hMNnUZNEOACN2zkzbA

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया. भारत ने रोहित शर्मा के 43, केएल राहुल के 57, विराट कोहली के नाबाद 49, सूर्यकुमार यादव के 61 और दिनेश कार्तिक के 7 गेंदों में नाबाद 17 रन की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना पाई और इंडिया ने मैच 16 रनों से अपने नाम कर लिया.

साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 106 रन बनाए. जबकि क्विटन डी कॉक ने नाबाद 69 रनों की नाबाद पारी खेली. ये दोनों बल्लेबाज मिलकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story