Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

 
Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

Suryakumar Yadav: भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के खिलाफ तीसरे और निर्णायाक टी20 मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाकेदार पारी खेली. सूर्या की इस पारी की तारीफ क्रिकेट जगत में चोरों ओर हो रही है. सूर्या ने इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की जमकर धूनाई की. सूर्या के छक्के -चौकों ने मैदान पर आग लगा दी. जिसका वीडियो अब फैंस के बीच धमाल मचा रहा है.

Suryakumar Yadav ने कूट डाले 69 रन

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 5 छक्के और 5 चौके जड़े. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 191.67 रहा. सूर्या ने अपना विकेट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में गंवाया. सूर्या को फिंच ने लॉगऑफ पर कैच कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/OneCricketApp/status/1572243795110137856?s=20&t=rUFiSpoFvhjiHUOQqiJyxw

जैम्पा को कराई आसमानी सैर

इस मैच में पहले जब सूर्या क्रीज पर आए तो बहुत धीमे नजर आए. जहां विराट कोहली तेजी से स्कोर कर रहे थे औ सूर्या उनके साथ सिंगल लेकर खेल रहे थे. लेकिन जल्द ही इसका उल्टा हुआ और कोहली सिर्फ सिंगल लेकर सूर्या को देते रहे और सूर्या ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की एक के बाद एक कूटाई करते रहे. उन्होंने खतरनाक लेग स्पिरन एडम जैम्पा को लगातार दो बेहतरीन छक्के जड़े.

https://twitter.com/ImRohanSharma45/status/1574078988489662464?s=20&t=fqb24kv51ab5Rs2IpwSh8Q

मैच का पूरा हाल

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरूआत तो की लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक गेंद बाकी रहते हुए 187 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव 69 और विराट कोहली 63 रन बनाए. जबिक अक्षर पटेल ने तीन विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story