Suryakumar Yadav के आतिशी छक्कों-चौकों ने बादल में किया छेद, वीडियो देख फैंस को नहीं हो रहा अपनी आखों पर यकीन

 
Suryakumar Yadav के आतिशी छक्कों-चौकों ने बादल में किया छेद, वीडियो देख फैंस को नहीं हो रहा अपनी आखों पर यकीन

Suryakumar Yadav : इंडियन क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव  (SuryaKumar Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. ये वीडियो वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को खेल गए तीसरे टी20 मैच का है. इस मैच में वेस्टइंडीज को 1 ओवर बाकी रहते हुए इंडिया ने 7 विकट से मात दे दी.

इस तेजी से वायरल होते वीडियो के जारिए सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर जमकर कहर ढाह रहे हैं. इस वीडियो में यादव को एक गगनचुंबी चौके-छक्का मारते हुए देखा जा सकता है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने आए और उन्होंने अपने बल्ले से मैदान में मौजूद दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया.

WhatsApp Group Join Now
Suryakumar Yadav के आतिशी छक्कों-चौकों ने बादल में किया छेद, वीडियो देख फैंस को नहीं हो रहा अपनी आखों पर यकीन
Image credits - https://www.instagram.com/surya_14kumar/

इस वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि भारत के लिए सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं. वो इस मैच में भारत के लिए अपने हाथ खोलते हुए शॉट्स की बौछार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज का गेंदबाज जमकर धूलाई करते हुए नजर आए. इस वीडियो में आप यादव को आतिशी शॉट लगाते हुे देख सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 44 गेंदों के 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर. यादव के इस आतिशी शॉट का आनंद मैदान में आए सभी दर्शकों ने उठाए. उनके धमाकेदार शॉट्स को देख फैंस खूब एन्जॉय किया.

Suryakumar Yadav

https://twitter.com/FanCode/status/1554553905077358592?s=20&t=e3jt-UUpFSZW4XicuP2iIw

मैच का हाल

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में तीन विकेट गवाकर 165 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही टीम इंडिया 5 मैचों की टी 20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.

ये भी पढ़े : IND Vs WI 2nd T20 : वेस्टइंडीज के सामने लाचार नजर आए भारतीय बल्लेबाज, 5 विकेट से मिली करारी हार

Tags

Share this story