BBL 2022: किस्मत हो तो ऐसी! स्टंप से जा टकराई आग उगलती गेंद, फिर भी बच गया बैटर, देखें ये हैरतअंगेज वीडियो

 
BBL 2022: किस्मत हो तो ऐसी! स्टंप से जा टकराई आग उगलती गेंद, फिर भी बच गया बैटर, देखें ये हैरतअंगेज वीडियो

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (big bash league) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. जहां मैच में बल्ले और गेंद की ऐसी जुगलबंदी देखने को मिली की हर कोई हैरान रह गया. इस वीडियो में गेंद स्टंप पर तो जाकर लगती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. जिसके बाद मैदान पर भरपूर ड्रामा देखा गया. तो आइए जानते हैं पूरा मामला.

बिग बैश लीग में आज 45वां मैच खेला गया. जहां पर सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Sydney Sixers vs Adelaide Strikers) की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली.जहां ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे तभी मैदान पर एक अजोबो-गरीब नजारा देखने को मिला. जिसके बाद जहां एक ओर बॉलर को हताशा हाथ लगी तो वहीं बल्लेबाज ने चैन की सांस ली.

WhatsApp Group Join Now

मैदान पर हुआ जमकर ड्रामा

आपको बता दें कि जब सिडनी सिक्सर्स की और से स्टीव स्मिथ बल्लेबाज कर रहे थे. तभी एडिलेड स्ट्राइकर्स की और से हैरी कॉन्वे डाल रहे थे. सिडनी सिक्सर्स की पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद स्टंप पर लगी. लेकिन बेल्स नहीं गिरे और अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया. इस दौरान गेंदबाज आउट का जश्न मनाते हुए देखा जा रहा था तो वहीं बल्लेबाज गेंद को स्टंप से दूर करते हुए नजर आए.

https://twitter.com/BBL/status/1615264738279305216?s=20&t=eJUQ1LqtutuIp_-rIkbkRQ

मैच का हाल

इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 3 ओवर में 22 रन पर एक विकेट गंवा दिया है. सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव स्मिथ ने 101 रन की शतकीय पारी खेली.

सिडनी सिक्सर्स एडिलेड स्ट्राइकर्स की प्लेइंग 11

एडिलेड स्ट्राइकर्स - मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एडम होस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, थॉमस केली, बेन मैनेंटी, कैमरून बॉयस, वेस आगर, हेनरी थॉर्नटन, हैरी कॉनवे.

सिडनी सिक्सर्स - जोश फिलिप (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, कर्टिस पैटरसन, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, हेडन केर, डैनियल क्रिश्चियन, बेन द्वारसुइस, सीन एबॉट, स्टीव ओ’कीफ, टॉड मर्फी.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story