T20 World Cup: 12 साल की लड़की ने डिजाइन की 2020 वर्ल्ड कप की टीम की जर्सी,आईसीसी ने भी की तारीफ

 
T20 World Cup: 12 साल की लड़की ने डिजाइन की 2020 वर्ल्ड कप की टीम की जर्सी,आईसीसी ने भी की तारीफ

T20 World Cup: इस साल स्कॉटलैंड की टीम जीत फतेह करने के लिए पर्पल रंग की जर्सी में मैदान पर उतरी है। जिस जर्सी को पहनकर टीम उतरी है। वह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यह जर्सी इस साल टी-20 विश्व कप के सबसे शानदार जर्सी में से एक है।

पिछले सीरीज में 20-20 विश्व कप के क्वालीफायर राउंड में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश जैसी टीम को हराकर सबको हैरानी में डाल दिया था। चौंका दिया था।

https://twitter.com/ICC/status/1450413231277760515?t=9vrxPzWnRRaMs6h2IGSg0A&s=19

इस जर्सी को बनाने वाली 12 साल की एक लड़की है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी ट्विटर के माध्यम से इस लड़की का धन्यवाद दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह जर्सी इस साल टी-20 विश्व कप के सबसे शानदार जर्सी में से एक है।

स्कॉटलैंड के शहर हैडिंगटन की रहने वाली 12 वर्षीय रेबेका डाउनी ने पर्पल कलर की इस जर्सी डिजाइन की है। स्कॉटलैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर रेबेका का एक फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। रेबेका बांग्लादेश और स्कॉटलैंड का मैच भी देख रही थीं। इसी तस्वीर को क्रिकेट स्कॉटलैंड ने शेयर किया है। 

WhatsApp Group Join Now

ट्वीट करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा- रेबेका ने पहले मैच को देखा और उन्होंने अपने द्वारा ही डिजाइन की गई जर्सी पहनकर टीम का मनोबल बढ़ाया। हम आपका दोबारा धन्यवाद देते हैं। इसे सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में काफी पसंद किया जा रहा है।

रेबेका के बारे में जानकर आईसीसी भी हैरान रह गया। उन्होंने इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'क्या कमाल का किट है, कमाल का काम किया है रेबेका ने।'

https://youtu.be/oMflwscQfkI

ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh ने टीम इंडिया की ज़बरदस्त जीत पर उठाये सवाल लेकिन हो गए ट्रोल

Tags

Share this story