{"vars":{"id": "109282:4689"}}

T20 World Cup 2021: असली टी-20 विश्व कप आज से शुरू पहले खिताब के लिए उतरेंगी दोनों खतरनाक टीमें

 

20-20 वर्ल्ड कप का ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका है। जिसमें टॉप-2 को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी।

क्वालीफाइंग राउंड के बाद टी-20 विश्व कप में आज से सुपर-12 मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। ग्रुप-1 के पहले मैच में दोपहर 3:30 बजे से अबू धाबी में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1451820719185268741?t=8PD3U54HkhAgvkRIrZCqdg&s=19

अभी तक के रिकॉर्ड को देखा जाएं तो दोनों ही टीमें अब तक एक भी विश्व कप खिताब नहीं जीत पाईं और पहली बार इस ट्रॉफी को जीतने के अभियान की शुरुआत करेंगी। ग्रुप-1 में इन दो टीमों के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका है।

खराब फॉर्म से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम:

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रही है। विश्व सीरीज से पहले उसे बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड ने द्विपक्षीय सीरीज में हराया है। 18 मैच में आस्ट्रेलिया टीम 13 हारी और पांच में जीत मिली है। टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर का खराब फॉर्म है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम शानदार फॉर्म में:

ऑस्ट्रेलिया के विपरीत दक्षिण अफ्रीका शानदार फॉर्म में है। दक्षिण अफ्रीका टीम गत चैंपियन वेस्टइंडीज, आयरलैंड और श्रीलंका को द्विपक्षीय सीरीज में हराकर यहां पहुंची है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज रसी वान डर डसेन और एडेन मर्कराम शानदार फॉर्म में हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी शानदार है।

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1451768412733071360?t=KeZzbC33LSXGM2eLnBrrKQ&s=19

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रसी वान डर डसेन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी

https://youtu.be/jCY3lrAYblk

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: सुरेश रैना ने किस 3 टीम से भारत को सावधान रहने बोला है