T20 World Cup 2022: सूर्या के धमाके के बाद अर्शदीप और भूवी का कहर,भारत ने 13 रन से जीता मैच

 
T20 World Cup 2022: सूर्या के धमाके के बाद अर्शदीप और भूवी का कहर,भारत ने 13 रन से जीता मैच

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत से पहले टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में वेस्टर्न ऑस्टेलिया  (IND vs WA) के साथ पहला वॉर्म अप मैच खेल रही थी. जहां भारत ने पहले अनाधिकारिक अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया है। पर्थ के वाका ग्राउंड में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 158 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं भुवनेश्वर को भी दो सफलता मिली है।

भारत की पारी 158/6

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी और भारत के शुरुआती बल्लेबाज छोटे स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम की वापसी कराई। उन्होंने 35 गेंदों में तीन चैके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए।

WhatsApp Group Join Now

सूर्या ने ठोका पचासा

इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बनाए. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंदों का सामना किया. जहां उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी ठोके.

https://twitter.com/BCCI/status/1579368908423036929?s=20&t=0vBiP7Nf579UuPWAaKmI7A

सूर्या ने कूटे छक्के-चौके

सूर्या की इस धमाकेदार पारी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिनमें सूर्या शानदार चौके और छक्कों की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं. इन वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से शेयर किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस मैच का प्रसारण टीवी पर नहीं हो रहा है.

https://twitter.com/Crickket__Video/status/1579365667606007809?s=20&t=sO_TQ2irOf7Dm-XxwUnUCA

रोहित हुए सस्ते में आउट

इस मैच में सूर्या के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी की.भारत ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के साथ पारी की शुरुआत की. भारत की शुरूआत खराब रही और रोहित 3 बनाकर आउट हो गए. वहीं 14 गेंदों में 22 रन बनाकर दीपक हुड्डा भी आउट हो गए. इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 27 रन बनाए.

ऐसी रही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पारी

159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पावरप्ले में 29 रन बनाकर चार विकेट गंवा दिए। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए और भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। आखिरी ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिर गए थे और जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी। हर्षल ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को 13 रन से जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story