T20 World Cup 2022: बड़ा बयान! SKY में नजर आती है इस दिग्गज की झलक, इंडिया के D वर्जन हैं सूर्या...

 
T20 World Cup 2022: बड़ा बयान! SKY में नजर आती है इस दिग्गज की झलक, इंडिया के D वर्जन हैं सूर्या...

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav)  इन दिनों धमाकेदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस समय सूर्याकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में हैं. जहां वो भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा है. भारत की बल्लेबाजी को मिडिल ऑर्डर में सूर्याकुमार यादव मजबूती प्रदान कर रहे हैं. सूर्या एशिया कप से ही अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. विरोधी टीम को सुर्यकुमार यादव से पार पाना बहुत मुश्किल साबित हो रहा है.

सूर्या कुमार यादव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में लगातार अर्धशतकों की झड़ी लगाते हुए कई बड़े और अहम रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर लिए हैं. सूर्यकुमार यादव इस सयम आईसीसी की टी20 रैकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में अगर वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपने बल्ले का धमाका जारी रखते हैं तो वो जल्दी ही दुनिंया के नंबर 1 बबल्लेबाज होंगे.

WhatsApp Group Join Now

सूर्या में दिखाई देती है इस दिग्गज की झलक

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने मात्र 4 दिनों का समय बाकी है ऐसे में भारत स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर अफ्रीका टीम के दिग्गज और पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने सूर्या की बल्लेबाज का फैन होकर सूर्या की तुलना एक दिग्गज खिलाड़ी से कर दी है. स्टेन ने कहा है कि सूर्या में इस दिग्गज खिलाड़ी की झलक दिखती है.

T20 World Cup 2022: बड़ा बयान! SKY में नजर आती है इस दिग्गज की झलक, इंडिया के D वर्जन हैं सूर्या...

सूर्या में दिखते हैं एबी डिविलियर्स

सूर्यकुमार यादव को गति का उपयोग करना आता है और ऑस्ट्रेलिया के पर्थ और मेलबर्न जैसे मैदानों पर गति और उछाल दोनों ही मिलता है. इन मैदान पर सूर्या अच्छी तरह से गति का उपयोग कर सकते हैं.

सूर्या मैदान पर खेलते हैं अच्छे शॉट्स

यहां के मैदान पर फाइन लेग की ओर बड़े होते हैं. यहां खेल कर रन बटोरे जा सकते हैं. सूर्या पिछे के पैर के बल खेलते है. सूर्या ने कुछ ऐसे शॉट्स खेले है जो बहुत शानदार है. जिनमें बैक फुट कवर ड्राइव और कुछ फ्रंट फुट कवर ड्राइव शामिल हैं. जिन्हें देखकर एबी डिविलियर्स की याद आ जाती है.

भारत के डिविलियर्स है सूर्या

स्टेन ने कहा कि सूर्यकुमार 360 डिग्री खिलाड़ी है जो एबी डिविलियर्स की तरह खेलते है. वो एक ऑलराउंड खिलाड़ी है. वो मैदान पर खेलते है तो मुझे वो एबी डिविलियर्स की तरह लगते है. वो भारतीय टीम के लिए डिविलियर्स को वर्जन भी हो सकते है.

T20 World Cup 2022: बड़ा बयान! SKY में नजर आती है इस दिग्गज की झलक, इंडिया के D वर्जन हैं सूर्या...

टी20 में बेमिशाल सूर्या

सूर्या ने भारत के लिए 32 टी20 मैचों की 30 पारियों में 1045 रन बनाे हैं. इस दौरान सूर्या ने 1 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं. सूर्या के नाम 93 चौके और 63 छक्के भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story