T20 World Cup 2022: ICC के 3 नए नियम सेमीफाइनल और फाइनल में होंगे लागू, 10 ओवर की होगी महत्वपूर्ण भूमिका, पढ़ें पूरी डिटेल्स

 
T20 World Cup 2022: ICC के 3 नए नियम सेमीफाइनल और फाइनल में होंगे लागू, 10 ओवर की होगी महत्वपूर्ण भूमिका, पढ़ें पूरी डिटेल्स

T20 World Cup 2022 अब अपने अंत को ओर बढ़ चला है. जहां न्यूजीलैंड (New Zealand) के रूप में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम हमें मिल चुकी है. अब ऐसे में बाकी तीन टीमों का और इंतजार हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में हमने देखा कई मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. जिसके चलते कई टीमों को उसका हरजाना टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पड़ा है. अब ऐसे में अगर बारिश सेमीफाइन्स और फाइनल में खलल डालती है. तो उस कंडीशन में किया नियम लागू होंगे. आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं.

आईसीसी के तीन नियम होंगे लागू

आपको बता दें कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए ICC ने 3 नए नियम बनाए हैं. जिनको टी20 वर्ल्ड कप के इन तीन मैचों में लागू होते हुए देखा जाएगा. ये तीनों नियम बारिश के अलावा मैच में किसी भी प्रकार की बाधा पड़ने पर इस्तेमाल में आएंगे.

T20 World Cup 2022: ICC के 3 नए नियम सेमीफाइनल और फाइनल में होंगे लागू, 10 ओवर की होगी महत्वपूर्ण भूमिका, पढ़ें पूरी डिटेल्स

ऑस्ट्रेलिआ को मिलेगी विशेष पावर

इस पहले नियम के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है. तो उसे विशेष अधिकार होस्ट कंट्री होने के नाते दिया जाएगा. जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया सिडनी में 9 नवंबर को सेमीफाइन का अपना पहला मुकाबला खेलेगी. जिसके साथ ही दूसरी टीम को एडिलेड जाना पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now

मैच रूकने पर अगले दिन होगा मैच

इस दूसरे नियम के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दौरान बरसात या किसी अन्य कारण से बाधा पड़ती है और ऐसे में मैच निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाता तो मैच को अगले दिन पूरा किया जाएगा. जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. जिससे मैच का नतीजा निकाला जा सके.

10 ओवर खेलना टीम के लिए अनिवार्य

सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए सभी मैचो से अलग एक प्रावधान बनाया गया है. जिसके तहत बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 10 ओवर की मैच में बल्लेबाज करना अनिवार्य होगा. इससे छूट उसी हालत में मिलेगी जब बैटिंग करने वाली टीम 10 ओवर में मिनिमम कोटे के पहले लक्ष्य हासिल कर ले. लक्ष्य का पीछा कर रही थी अगर निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं कर पाती और और मैच 10 ओवरों तक पूरा नहीं होता तो मैच पूरा नहीं माना जाएगा उसे अगले दिन रिजर्व दिन में खेल कर पूरा किया जाएगा.

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1588439967172530178?s=20&t=PQ965PiQrB0EOHTCcgpuzw

पहला सेमीफाइनल

  • टीम – अभी कन्फर्म नहीं
  • तारीख – 9 नवंबर (बुधवार)
  • समय – 1:30 pm IST (भारतीय समयनुसार)
  • स्थान – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

दूसरा सेमीफाइनल

  • टीम – अभी कन्फर्म नहीं
  • तारीख – 10 नवंबर (गुरुवार)
  • समय – 1:30 pm IST (भारतीय समयनुसार)
  • स्थान – एडिलेड

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story